दिग्गज की चोट के कारण WWE को लेना पड़ा था चैंपियनशिप को लेकर बहुत बड़ा फैसला, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

RK Bro wwe
चोट के कारण बड़ी टीम को गंवानी पड़ी थी चैंपियनशिप

WWE: WWE को पिछले साल रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की चोट के कारण मजबूरन टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई करना पड़ा था। आपको याद दिला दें कि पिछले साल मई में तत्कालीन रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में हराने के बाद द उसोज़ (The Usos) ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनने का गौरव हासिल किया था।

अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने कहा है कि कंपनी ने Randy Orton और मैट रिडल को Raw टैग टीम चैंपियंस बनाए रखने का प्लान बनाया था, लेकिन ऑर्टन की कमर में चोट के कारण क्रिएटिव टीम को कई बदलाव करने पड़े।

उन्होंने कहा:

"असल में टैग टीम टाइटल्स का यूनिफिकेशन नहीं होना था, लेकिन इस बीच ऑर्टन को ऐसी चोट आई जिसके कारण उनका करियर अधर में लटका हुआ है। ऑर्टन और रिडल को चैंपियन बनाए रखने का प्लान तैयार किया गया था। RK-Bro को लोग खूब पसंद कर रहे थे, लेकिन उस चोट के कारण द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड चैंपियंस बनाने का निर्णय लिया गया।"

कमर में आई चोट के कारण Randy Orton के इन-रिंग करियर पर अभी भी सवालिया निशान लगे हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रिडल को सिंगल्स स्टोरीलाइंस दी गईं, लेकिन वो भी अब ब्रेक पर चले गए हैं।

WWE जल्द ही Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को अलग कर सकती है

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि द उसोज़ अब शायद ज्यादा समय तक अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस नहीं बने रहेंगे। क्रिएटिव टीम ने जल्द ही Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को रेड ब्रांड में वापस लाने का प्लान तैयार किया है।

अगले हफ्ते उन्हें द जजमेंट डे मेंबर्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना होगा। अगले हफ्ते रेड ब्रांड को शुरू हुए 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस स्पेशल इवेंट में टाइटल चेंज होने की काफी संभावनाएं हैं।

इसके अलावा ब्लू ब्रांड में एक टैग टीम टूर्नामेंट भी शुरू होगा, जिसकी विजेता टीम द उसोज़ को SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेगी। ये सभी चीज़ें इस ओर इशारा कर रही हैं कि जल्द ही जे और जिमी उसो का वर्चस्व खत्म हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications