Randy Orton WWE Return Big Update: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE में काफी लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे हैं। WWE 6 जनवरी को Netflix पर Raw का प्रीमियर कराने वाली है। इस शो के जरिए कुछ सुपरस्टार्स की वापसी होने जा रही है। कई लोग अटकलें लगाने लगे हैं कि रैंडी भी रॉ (Raw) के इस स्पेशल एपिसोड के जरिए WWE में वापसी कर सकते हैं। अब हालिया रिपोर्ट में ऑर्टन की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई है। बता दें, दिग्गज ब्रेक पर जाने से पहले केविन ओवेंस के साथ फिउड का हिस्सा थे।
केविन ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान एपेक्स प्रिडेटर को पाइलड्राइवर हिट करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से रैंडी ऑर्टन को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था और दिग्गज तभी से एक्शन से बाहर हैं। डॉ क्रिस फेदरस्टोन से हाल ही में Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड के लिए रैंडी ऑर्टन का स्टेट्स पूछा गया। फेदरस्टोन ने खुलासा किया कि रैंडी शायद Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड को मिस कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
"कई लोगों ने मुझसे 6 जनवरी को Raw के लिए रैंडी ऑर्टन का स्टेट्स जानने की कोशिश की। मुझे बताया गया है कि उन्हें फिलहाल Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड के लिए शेड्यूल नहीं किया जा रहा है।"
WWE में वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ राइवलरी जारी रख सकते हैं रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने से पहले उनके केविन ओवेंस के साथ राइवलरी ने हिंसक मोड़ ले लिया था। WWE ने Crown Jewel 2024 के लिए रैंडी vs केविन मैच बुक किया था। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए खतरनाक ब्रॉल की वजह से मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया था। इस ब्रॉल के दौरान ऑर्टन की हालत खराब हुई थी और उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एरीना से ले जाया गया था। इसके एक हफ्ते बाद ही प्राइजफाइटर ने वाइपर पर पाइलड्राइवर हिट करके उन्हें ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर किया था। रैंडी ऑर्टन इस चीज का जरूर बदला लेना चाहेंगे इसलिए वो वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ राइवलरी जारी रख सकते हैं।