Randy Orton Challenges Gunther Fans Reaction: गुंथर (Gunther) इस साल SummerSlam में नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। वो इस हफ्ते Raw में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस सैगमेंट में दखल देकर रिंग जनरल को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करते हुए सभी को हैरान कर दिया। गुंथर ने भी उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया और यह मैच Bash in Berlin में देखने को मिलने वाला है। यह टाइटल मुकाबला बुक होने के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और उनसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
WWE Bash in Berlin में गुंथर vs रैंडी ऑर्टन का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक होने के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(मुझे खुशी है कि वो लोग इसे इग्नोर नहीं कर रहे हैं और फिउड को आगे बढ़ा रहे हैं। एक और क्लासिक मैच होना चाहिए।)
(आपके पास जर्मनी में गुंथर vs इल्या ड्रैगूनोव मैच कराने का मौका था और आपने यह रास्ता चुना? ट्रिपल एच ने बुकर ऑफ द ईयर होने का मौका गंवा दिया है।)
(आप ऑर्टन के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं और आप उन्हें गुंथर का शिकार बनाने वाले हैं।)
(ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन को एक और प्रीमियम लाइव इवेंट हारने के लिए बुक करने वाले हैं। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया है।)
(क्या? आपके पास Bash in Berlin के लिए कई ऑप्शन थे और आप रैंडी ऑर्टन के साथ जा रहे हैं? मैं रैंडी से प्यार करता हूं लेकिन मैं उनका और कोडी का फिउड देखने को लेकर ज्यादा उत्साहित हूं।)
(रैंडी को कोडी पर हील टर्न ले लेना चाहिए था और उनसे WWE चैंपियनशिप हासिल करनी चाहिए थी।)
(मैं रैंडी ऑर्टन की बातें समझता हूं लेकिन वो SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं। उन्होंने रोस्टर क्यों बनाया है जब वो इसका सम्मान नहीं कर सकते हैं? क्या इसका मतलब यह है कि रैंडी को गुंथर के खिलाफ हार मिलने वाली है? आखिरी बार कब किसी ने पहला वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच हारा था? सॉरी रैंडी लेकिन गुंथर की जीत होने वाली है।)
(वो नहीं जीतने वाले हैं। वो लोग गुंथर को इतनी जल्दी टाइटल हारने के लिए बुक नहीं करने वाले हैं।)