WWE का MSG में शानदार इवेंट इस बार देखने को मिला। WWE सुपरस्टार और 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने भी इस इवेंट में मैच लड़ा। इंजरी के बावजूद रैंडी ऑर्टन यहां एक्शन में नजर आए। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के शोल्डर में इंजरी आ गई थी। स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ रैंडी ऑर्टन और रिडल का मैच हुआ था। इस दौरान फोर्ड का एक मूव गलत तरह से रैंडी ऑर्टन के ऊपर पड़ गया था। रैंडी ऑर्टन को हार का सामना भी इस दौरान करना पड़ा।
WWE Raw में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और रिडल लड़ेंगे बड़ा मैच
Madison Square Garden में भी रैंडी ऑर्टन और रिडल एक्शन में नजर आए। अल्फा अकादमी के साथ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच दोनों का हुआ। रैंडी ऑर्टन और रिडल को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद चैड गेबल को शानदार RKO रैंडी ऑर्टन ने लगाया था। रिडल ने भी ओटिस पर हमला किया। रैंडी ऑर्टन इस मैच में थोड़ा परेशानी में नजर आ रहे थे। हालांकि उन्होंने फैंस का इसका अहसास होने नहीं दिया था। फैंस ने इस दौरान रैंडी ऑर्टन को काफी चीयर भी किया।
मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन काफी लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। हील के रूप में उन्होंने जबरदस्त काम किया। रिडल के साथ भी काफी लंबे समय से टैग टीम के रूप में वो अच्छा काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल को भी काफी फायदा हुआ। रैंडी ऑर्टन के लिए WWE ने जरूर आगे बड़ा प्लान तैयार किया होगा। कुछ समय बाद उनका सिंगल रन भी देखने को मिलेगा। टाइटल पिक्चर में एक बार फिर वो नजर आ सकते हैं।
इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और रिडल के पास एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अल्फा अकादमी, रैंडी ऑर्टन और रिडल, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।