Edge vs Randy Orton: WWE Backlash 2020 इवेंट काफी शानदार रहा था। इस शो में ऐज (Edge) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। WWE ने इसे "Greatest Wrestling Match Ever" के तौर पर एडवर्टाइज किया था। दोनों ही दिग्गजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और अंत में ऑर्टन के बड़ी जीत दर्ज की।
ऐज ने WrestleMania 36 में रैंडी ऑर्टन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। दोनों की स्टोरीलाइन का यह दूसरा मैच रहा था। Backlash 2020 के मेन इवेंट में दोनों आमने-सामने आए थे। इस मैच से पहले चार्ल्स रॉबिंसन ने नियम बताए। मैच के दौरान दोनों ने शानदार मूव्स और सबमिशन होल्ड्स का प्रदर्शन किया।
दोनों ने एक-दूसरे के फिनिशर्स का भी उपयोग किया। साथ ही उन्होंने अन्य दिग्गजों के मूव्स लगाकर उन्हें भी ट्रिब्यूट दीया। ऑर्टन ने ऐज पर कर्ट एंगल का एंगल स्लैम लगाया। दूसरी ओर ऐज ने रैंडी के मूव को काउंटर करके बतिस्ता बॉम्ब मूव का उपयोग किया। द वाईपर ने अपने पूर्व साथी ट्रिपल एच का पेडिग्री मूव ऐज पर लगाया।
रैंडी ने एडी गुरेरो के 3 अमिगोस मूव को लगाने की कोशिश की लेकिन ऐज ने उन्हें 2 में ही रोक दिया और फिर खुद इस मूव को सफलतापूर्वक लगाया। ऐज ने द रॉक के रॉक बॉटम और क्रिश्चियन के किलस्विच मूव द्वारा भी ऑर्टन को धराशाई किया। मैच बहुत लंबा चला और लगातार दोनों ने हार नहीं मानी। एक समय आया, जब रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था। ऑर्टन ने फायदा उठाकर रेटेड-आर सुपरस्टार पर लो-ब्लो लगाया और फिर पंट किक लगाकर जीत दर्ज की। यह मैच 44 मिनट और 45 सेकंड्स तक चला।
क्या WWE Backlash 2020 में Edge और Randy Orton का मैच सही मायने में इतिहास का सबसे अच्छा मैच था?
यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से सही मायने में बेहतरीन रहा था। हालांकि, इसे "ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर" कहना पूरी तरह गलत रहेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच परफॉर्मेंस सेंटर में मैच हुआ था और इसी कारण फैंस भी मौजूद नहीं थे। इस मैच में उनकी कमी खली। रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज करने के लिए चीटिंग की थी और यह भी निराशाजनक चीज़ रही। WWE ने पहले से शो को रिकॉर्ड किया था। ऐसे में उनके पास मैच के दौरान हुए बोच को छुपाने और पेस को बढ़ाने का मौका था। इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑर्टन और ऐज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके शानदार काम किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।