14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में रैंडी ऑर्टन ने दिल छू देने वाला काम एक यंग फैन के साथ किया। हाल ही में WWE का इंग्लैंड टूर हुआ था। बर्मिंघम में भी WWE द्वारा एक लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था। रैंडी ऑर्टन और रिडल ने यहां अपनी रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया।
बर्मिंघम में हुए इस लाइव इवेंट की वीडियो को फैंस सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। क्लिप में नजर आया कि यंग फैन काफी दिक्कत में आ गया था और रैंडी ऑर्टन ने उनकी मदद की। रैंडी ऑर्टन रिंगसाइड में अपने फैंस से मिल रहे थे। इस दौरान बैरीकेड में एक छोटा सा फैन फंस गया था। भीड़ में उसे काफी दिक्कत हो रही थी और लगभग वो दब गया था। रैंडी ऑर्टन की नजर इस यंग फैन पर पड़ी और उन्होंने उसकी मदद की। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी रैंडी ऑर्टन के फैन हो जाएंगे।
WWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम रैंडी ऑर्टन कर चुके हैं
WWE इतिहास में रैंडी ऑर्टन को हमेशा विवादित सुपरस्टार माना जाता है। कंपनी में अपने शुरूआती दिनों में रैंडी ऑर्टन काफी अभिमानी सुपरस्टार थे। कई सुपरस्टार्स को उनके साथ काम करने में काफी दिक्कत हुई। ये बात कई सुपरस्टार्स कह चुके है।
समय के साथ अब रैंडी ऑर्टन पूरी तरह बदल गए है। रैंडी ऑर्टन का स्वभाव अब बैकस्टेज में सबसे अच्छा माना जाता है। कई बार ये चीजें देखने को भी मिली है। खैर रैंडी ऑर्टन को दिग्गजों की लिस्ट में रखा जाता है। आने वाले समय में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। WWE में कई रिकॉर्ड अपने नाम रैंडी ऑर्टन ने किए है। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। रिडल को भी उनके साथ काम करने से इस समय काफी फायदा मिल रहा है। दोनों का चैंपियनशिप रन भी जबरदस्त चल रहा है।