Stars Face Kevin Owens Absence Cody Rhodes: Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। शो खत्म होने के बाद कोडी पर केविन ने हमला किया और पैकेज पाइलड्राइवर मूव लगाया। इसी के चलते कोडी की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रोड्स चोटिल हैं और अभी एक्शन से पूरी तरह दूर हैं।
उनकी वापसी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। केविन ओवेंस का यह कदम कई फैंस को हैरान कर गया है। कोडी की गैरमौजूदगी में केविन ओवेंस के पास करने के लिए कुछ नहीं होगा लेकिन कुछ रेसलर्स से उनकी दुश्मनी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स की गैरमौजूदगी में केविन ओवेंस से लड़ सकते हैं।
3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन वापसी करके केविन ओवेंस से बदला ले सकते हैं
नवंबर 2024 की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने जानलेवा हमला किया था और इसके बाद से ही वाइपर एक्शन से दूर हैं। फैंस दोनों के बीच आगे जाकर मैच जरूर देखना चाहेंगे। अब कोडी चोटिल हो चुके हैं और रैंडी ऑर्टन की हालत पहले से ठीक हो गई होगी। इस वजह से अब रैंडी के लिए वापसी करने का सबसे सही मौका होगा।
रैंडी ऑर्टन आने वाले समय में रिटर्न करते हुए फैंस को हैरानी में डाल सकते हैं। वो आकर केविन पर हमला करते हुए स्टोरी की दोबारा शुरू कर सकते हैं। केविन की गैरमौजूदगी में WWE SmackDown का भार रैंडी और केविन संभाल सकते हैं। रैंडी यहां खुद पर हुए हमले और अपने दोस्त कोडी की हालत खराब होने का बदला ले सकते हैं। ऑर्टन को वैसे भी उनके फैंस बेहद मिस कर रहे होंगे और 2024 के अंत से पहले उन्हें वापस लाना एक सही विकल्प होगा।
2- WWE के मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन से हो सकती है केविन ओवेंस की भिड़ंत
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में वापसी की और आसानी से कार्मेलो हेज को हरा दिया। साफ तौर पर लग रहा है कि ब्रॉन को बेहद ताकतवर दिखाया जाने वाला है। ब्रॉन अभी बेबीफेस हैं और ऐसे में वो ब्रांड के सबसे बड़े हील को निशाना बना सकते हैं। ब्रॉन की केविन के साथ दुश्मनी देखना जरूर रोचक रहेगा।
पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवेंस के बीच मैच हो चुके हैं। इसी वजह से दोनों को फिर से फैंस को एंटरटेन करने का मौका मिल जाएगा। केविन को कोडी की वापसी होने तक एक अच्छे विरोधी की जरूरत है। दूसरी ओर अगर ब्रॉन वापसी करके सीधा किसी टॉप स्टोरी का हिस्सा बनेंगे, तो उनका कद बढ़ेगा। ऐसे में दोनों ही रेसलर्स को आमने-सामने आने से फायदा होगा। उनकी एक शॉर्ट स्टोरी कुछ महीनों तक चल सकती है।
1- WWE स्टार केविन ओवेंस से एलए नाइट की हो सकती है भिड़ंत
एलए नाइट की इस समय नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी चल रही है लेकिन इसका जल्द ही अंत देखने को मिल सकता है। बड़ा कारण यह है कि सोलो सिकोआ का WWE Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस से मैच होने वाला है। ऐसे में वो अपनी मौजूदा स्टोरीलाइन को खत्म करने के बाद रोमन रेंस पर दोबारा फोकस करना चाहेंगे। ऐसे में एलए नाइट के पास करने के लिए कुछ नहीं होगा।
केविन ओवेंस टॉप हील हैं और उन्हें भी एक ऐसे विरोधी की जरूरत होगी, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सके। एलए नाइट एक शानदार विरोधी होंगे। केविन और नाइट माइक पर शानदार हैं और वो बेहतरीन प्रोमो कट कर सकते हैं। दोनों के बीच स्टोरी बेहतरीन रह सकती है। कोडी की कमी नाइट आसानी से पूरी कर सकते हैं।