The Undertaker: पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने एक बार कहा था कि वो WWE में अपना करियर द अंडरटेकर (The Undertaker) की तरह खत्म करेंगे। टेकर का 30 साल का रेसलिंग करियर सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में खत्म हुआ था। साल 2022 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
अंडरटेकर की तारीफ में जितना कहा जाए उतना कम होता है। पिछले 20 साल से WWE में रैंडी ऑर्टन का करियर भी शानदार रहा हैं। ऑर्टन का कहना है कि वो कभी WWE को नहींं छोड़ेंगे और टेकर की तरह रेसलर के रूप में खास लिगेसी बनाकर जाएंगे। एक बार उन्होंने कहा था,
कई लोग मुझसे पूछते हैं कि उनकी लिगेसी क्या है? मुझे लगता है कि अगर WWE के बारे में बात करें तो अच्छा रहेगा। मेरी लिगेसी, टेकर के बाद मैं अगला गाय बनना चाहता हूं, उनकी तरह ऐसा सुपरस्टार बनना चाहता हूं जो कभी किसी अन्य कंपनी में नहीं गया। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच लड़ना चाहता हूं, टाइटल जीतना चाहता हूं, ज्यादा से ज्यादा सम्मान पाना चाहता हूं।
रैंडी ऑर्टन का करियर WWE में बहुत शानदार रहा। हालांकि पिछले साल मई के बाद इंजरी की वजह से वो एक्शन में नज़र नहीं आए। जल्द ही उनकी वापसी होगी। हील के रूप में ऑर्टन ने हमेशा शानदार काम किया। मौजूदा समय में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रहे हैं। रिडल के साथ टैग टीम डिवीजन में उन्होंने जबरदस्त काम किया था।
WWE में शायद The Undertaker का अब नहीं होगा मैच
अंडरटेकर की अब रिंग में वापसी नहीं होगी। कई फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए उनकी वापसी जरूर होनी चाहिए। हालांकि टेकर खुद इस बात को नकार चुके हैं। वो खुद कह चुके हैं कि अब उनका काम रिंग में खत्म हो गया है। कई बार इंटरव्यू में वो ये बात कह चुके हैं। हां उन्होंने ये जरूर कहा है कि वो कुछ साल बाद बैकस्टेज काम कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर युवा रेसलर्स के लिए ये अच्छी बात होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।