WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को करीब दो दशक हो गए है। WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन ने जो मुकाम हासिल किया है वो शायद कोई नहीं कर सकता है। हॉल ऑफ फेम में उन्हें आने वाले समय में जरूर शामिल किया जाएगा। रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन ने इस बार Appalachian Expose को इंटरव्यू दिया। बॉब ऑर्टन ने रैंडी ऑर्टन को फ्यूचर प्लान को लेकर बात की।
WWE में अभी तक रैंडी ऑर्टन ने बहुत नाम कमाया
WWE में रैंडी ऑर्टन 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। कई रिकॉर्ड भी रैंडी ऑर्टन ने यहां कायम किए हैं। मौजूदा रोस्टर में भी रैंडी ऑर्टन सबसे पुराने रेसलर हैं और एक्टिव रूप में वो काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन के पिता ने कहा,
सभी चीज़ों के लिए रैंडी ऑर्टन काफी क्लीयर रहते हैं। ये डिपेंड करता है कि वो क्या करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आगे जाकर वो जो भी करेंगे लेकिन इस बिजनेस से जुड़े रहेंगे। नए टैलेंट्स की मदद वो कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वो क्या करेंगे लेकिन इस बिजनेस से वो बहुत प्यार करते हैं। वो WWE में काफी लंबे समय तक रहेंगे।
वैसे रैंडी ऑर्टन जिस तरह काम कर रहे हैं वो शानदार है। अभी भी रिंग में उनका जलवा जारी है। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनके काम की तारीफ करते हैं। हील के रूप में रैंडी ऑर्टन फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं। रिंग में उन्होंने जिस तरह हील कैरेक्टर निभाया है वो जबरदस्त रहा है। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी भी रही है।
रैंडी ऑर्टन के पिता ने भी इस बार बड़ा बयान दिया है। बॉब ऑर्टन की बात से ये ही लगता है कि रैंडी ऑर्टन अभी लंबे समय तक WWE में ही रहेंगे। रिटायरमेंट के बाद भी वो बैकस्टेज नए टैलेंट्स के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर ये WWE के लिए काफी अच्छी बात होगी। रैंडी ऑर्टन के पास रेसलिंग का बहुत अनुभव है। नए टैलेंट्स की मदद वो बहुत अच्छे से आगे जाकर करेंगे।