WWE Royal Rumble 2022 का आयोजन कुछ दिन बाद होगा। मेंस रंबल मैच में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की एंट्री के बारे में अभी कुछ नहीं पता है। रैंडी ऑर्टन ने भी हाल ही में इस बारे में अपनी बात रखी। FOX2 Now से बात करते हुए पूर्व रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने बड़ी बात रखी। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि उनके लिए इस बार मेंस रंबल मैच में कम्पीट करने का सॉलिड चांस है। WWE Royal Rumble 2022 में अपनी एंट्री को लेकर रैंडी ऑर्टन की प्रतिक्रियारैंडी ऑर्टन का रंबल मैच में प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। कई बार वो रंबल मैच जीते भी हैं। WWE में काफी लंबे समय से वो काम कर रहे हैं। 14 बार वो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। इस बार मेंस रंबल मैच में उनकी एंट्री का ऐलान नहीं किया गया है। इस वजह से फैंस कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इस इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन ने कहा, संभावित तौर पर बताऊं तो Royal Rumble का अंत इस बार मैं करूंगा। हालांकि ये बात ऑफिशियल नहीं है। मैं हमेशा बेस्ट करना चाहता हूं। अपने होमटाउन में रंबल मैच जीतना चाहता हूं। अगर ऐसा होगा तो मैं तीसरी बार रंबल मैच का विजेता बनूंगा। स्टोन कोल्ड तीन बार रंबल मैच जीत चुके हैं। रैंडी ऑर्टन और रिडल का Raw टैग टीम चैंपियनशिप रन हाल ही में खत्म हुआ है। 142 दिन तक वो चैंपियन रहे। 10 जनवरी को रेड ब्रांड के एपिसोड में रिडल और रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा था। SummerSlam 2021 में पिछले साल रैंडी ऑर्टन और रिडल ने ये चैंपियनशिप हासिल की थी। View this post on Instagram Instagram Postखैर रैंडी ऑर्टन उम्मीद के मुताबिक इस बार रंबल मैच में जरूर रहेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वो रंबल मैच के विजेता बन जाएं। अगर ऐसा होगा तो ये फैंस के लिए अच्छी खबर होगी। WWE द्वारा कुछ दिन बाद रंबल मैच में उनकी एंट्री का ऐलान किया जा सकता है। रैंडी ऑर्टन भी जल्द ही इस बारे में बड़ा अपडेट देंगे।