WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अपने RKO फिनिशिंग मूव को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान रैंडी ऑर्टन ने कहा कि मेरे RKO से मुझे चोट पहुंचती है और प्रतिद्वंदी को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। Fox 2 Now से बात करते हुए रैंडी ऑर्टन ने ये बड़ी प्रतिक्रिया दी है। WWE में रैंडी ऑर्टन का बहुत बड़ा नाम है। कई चैंपियनशिप वो अपने नाम कर चुके हैं।WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बयानरैंडी ऑर्टन के फिनिशिंग मूव को सबसे आकर्षक माना जाता है। हालांकि इस फिनिशिंग मूव से कई बार सुपरस्टार्स को परेशानी भी हो जाती है। रैंडी ऑर्टन मैच जीतने के लिए हमेशा इस मूव का ही इस्तेमाल करते हैं। रैंडी ऑर्टन ने इस मूव को लेकर कहा, इस फिनिशिंग मूव को मारने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मुझे काफी ऊपर इसके लिए जाना पड़ता है। पीठ के बल मैं लैंड होता हूं। काश ऐसा होता कि मैं अपना नया फिनिशिंग मूव क्रिएट कर लूं। कई दशकों से मैं इस फिनिशिंग मूव का प्रयोग कर रहा हूं। अब मैं इस बारे में कुछ ज्यादा सोचने लग गया हूं। रैंडी ऑर्टन का WWE रन अभी तक शानदार रहा। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन और रिडल का Raw टैग टीम चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहा था। 10 जनवरी, 2022 को Raw के एपिसोड में दोनों का चैंपियनशिप रन खत्म हो गया।WWE@WWEHE DID IT!!!@RandyOrton gave @otiswwe the RKO! #WWERaw6:59 AM · Dec 28, 20212673429HE DID IT!!!@RandyOrton gave @otiswwe the RKO! 👏👏👏#WWERaw https://t.co/UrOPqk42Bwरैंडी ऑर्टन WWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। फैंस को भी रैंडी ऑर्टन का एक्शन काफी शानदार लगता है। रेड ब्रांड में जबरदस्त प्रदर्शन वो कर रहे हैं। इस समय किसी बड़े टाइटल पिक्चर में रैंडी ऑर्टन शामिल नहीं है। आने वाले समय में WWE द्वारा उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। इसके बाद वो बड़ी चैंपियनशिप जीतकर कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन अभी कुछ साल तक WWE में ही रहेंगे। WWE द्वारा फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा। कई दिग्गज रैंडी ऑर्टन की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं।