WWE के इस वक्त बड़े सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन हैं लेकिन नाम और शान के साथ उन्हें अलग पहचान कंपनी में मिली है। रैंडी ऑर्टन को WWE में लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता है और उन्होंने उसको साबित भी किया है। रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में ट्रिपल एच, अंडरटेकर, ऐज, बतिस्ता, जॉन सीना, शॉन माइकल्स, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स को ढेर किया है और अपना नाम बनाया है। रैंडी ऑर्टन की स्किल्स काफी अलग हैं जिसके कारण उनका रुतबा WWE में अलग है, उनके पास अच्छे मूव्स है जबकि वो किसी भी मैच को दिलचस्प बना सकते हैं।🤯🤯🤯🤯🤯@EdgeRatedR drives @RandyOrton through a table!! #LastManStanding #WrestleMania pic.twitter.com/zqMimJKXo3— WWE (@WWE) April 6, 2020WWE में बतिस्ता और ऐज को लेकर रैंडी ऑर्टन ने बड़ी बात बोलीWWE रॉयल रंबल 2020 में दिग्गज ऐज ने 9 सालों बाद रिंग में एट्री की थी। बता दें कि साल 2011 के दौरान ऐज को खतरनाक चोट आई थी इसके बाद उन्होंने तुरंत रिंग से दूरी बना ली थी, हालांकि रॉयल रंबल 2020 में ऐज की वापसी ने सभी को चौंका दिया था। उसके बाद ऐज और रैंडी ऑर्टन की शानदरा दुश्मनी देखने को मिली और दोनों ने रेसलमेनिया 36 एक बेहतरीन मैच दिया। रैंडी ऑर्टन ने बताया कि ऐज उनके साथ थोड़ा सेफ काम करना चाहते थे।एक वक्त ऐसा होता है कि आपको उनके पेट पर जोर से लात मारनी होती जिससे दिखे कि सामने वाले कि हालत बुरी हो गई है। हालांकि इसमें काफी तकनीक होती है। लेकिन अब सही में किसी को लात नहीं मारते हो। ये एक कला है । ऐज जानते थे कि मैं उनको पेट पर लात नहीं मारने वाल हूं, शायद वो जानते थे कि मैं उनकी गर्दन पर अटैक कर सकता हूं। लेकिन उनकी गर्दन की सर्जरी हुई थी लेकिन वो भी जानते थे कि मैं करना चाहता हूं लेकिन उनकी गर्दन पूरी तरह से रिंग के लिए तैयार नहीं थी।रैंडी ऑर्टन ने बताया कि वो काफी सेफ रेसलर में से एक थे हालांकि गलती से उन्होंने बतिस्ता जैसे रेसलर को घायल कर दिया था।With @RicFlairNatrBoy presenting @RandyOrton as the Greatest Wrestler Ever on #WWERAW we want you to rank the members of Evolution from best to worst 👀 pic.twitter.com/wyhrduNSOi— WWE on BT Sport (@btsportwwe) June 22, 2020मैं एक सेफ रेसलर के तौर पर जाना जाता था लेकिन मेरी एक गलती के कारण बतिस्ता की नाक टूट गई थी।साल 2004 में रॉ के दौरन मैं केक पर उनके लेकर कूद गया था। मेरा बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था लेकिन वो हो गया। उसके बाद बतिस्ता 3 महीनों तक ठीक से सांस नहीं ले पाए थे।रैंडी ऑर्टन इस वक्त ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में हैं। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप को जीत नहीं पाए थे लेकिन इस हफ्ते की रॉ में रैंडी ने बैकस्टेज ड्रू पर अटैक कप उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है.