इंस्टाग्राम में एक विवादित पोस्ट डालने की वजह से इस समय रैंडी ऑर्टन चर्चा में है। AEW में उनके जाने के बारे में लोग अब बात करने लगे हैं। एक अन्य अफवाह में ये भी बात सामने आई है कि कई और सुपरस्टार्स भी कंपनी से रिलीज हो सकते हैं। रैंडी ऑर्टन को लेकर एक बात जरूर सामने आई है। फाइट फुल यूट्यूब के जरिए ये बात पता चली है कि रैंडी ऑर्टन का डब्लू डब्लू ई (WWE) कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 में खत्म होगा।
इस चैनल की रिपोर्ट के अनुसार,"WWE रेसलर्स और बैकस्टेज से ये बात चली है कि रैंडी ऑर्टन का कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 के समर में समाप्त हो जाएगा। रैंडी ऑर्टन के साथ ही कई रेसलर्स ऐसे है जिन्होंने दस साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। डील तो 2020 तक ही है लेकिन इसे आगे भी बढ़ा सकता है। ऐसा बहुत से रेसलर्स के साथ हुआ है।"
ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown में इन 5 चीज़ों को सही तरह से किया
रैंडी ऑर्टन का WWE करियर बहुत ही शानदार रहा है। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। उन्होंने WWE के साथ लंबी डील साइन की है। कई दिग्गजों के साथ उनकी स्टोरीलाइऩ रही है। और हर जगह अपने काम से उन्होंने फैंस का दिल जीता है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया इसके बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन AEW में उनके जाने की अफवाहें अब तेज हो गई है। एक तरह से देखा जाए तो WWE छोड़कर रैंडी ऑर्टन दूसरी जगह नहीं जाएंगे क्योंकि रैंडी ने यहां जो हासिल किया है वो कहीं और नहीं कर सकते हैं। विंस मैकमैहन भी उनके ऊपर काफी भरोसा करते हैं और समय के हिसाब से उन्हें पुश देते आए है। अब देखना होगा कि आगे चलकर रैंडी ऑर्टन क्या फैसला लेते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं