WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ दिन पहले ट्विटर के जरिए फैंस को दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। बता दें, रैंडी ऑर्टन करीब दो दशकों से WWE का हिस्सा बने हुए हैं। देखा जाए तो ऑर्टन ने अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया है और वो इस कंपनी में कदम रखने वाले महानतम सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऑर्टन जल्द ही WWE के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
बता दें, ऑर्टन इस साल Survivor Series में किसी पीपीवी में 177वीं मैच लड़ने वाले हैं। वर्तमान समय में ऑर्टन और हॉल ऑफ फेमर केन ने पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं लेकिन इस साल Survivor Series में मैच लड़ने के साथ ही ऑर्टन, केन को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लेंगे। इसके अलावा ऑर्टन Raw में एक और मैच लड़ने के साथ ही एक दूसरा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
अगर ऑर्टन अगले हफ्ते Raw में मैच लड़ते हैं तो वो Raw के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। ऑर्टन ने ट्वीट करते हुए बताया-
"मैंने अपने करियर के दौरान रिकॉर्ड्स और आकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। करियर की शुरूआत में जीत और हार के बारे में विचार किया जाना मजाक के तौर पर लिया जाता था। आप निश्चय ही इस बारे में कम फैंस वाले लोगों के साथ बात नहीं करना चाहेंगे। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे फैंस और दोस्त हैं जिन्होंने मेरे आकड़ों का ध्यान रखा।"
" ना केवल हार और जीत, लेकिन हर एक चीज़ जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। मुझे कल ही पता चला कि Survivor Series में मैं WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने का रिकॉर्ड बना दूंगा।"
" शो की अगली रात Raw में अगर मैं मैच लड़ता हूं तो मैं इतिहास में Raw में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाला सुपरस्टार बन जाउंगा। मैंने इस चीज़ को ऑनलाइन चेक किया है और यह बिल्कुल सही है। इस पर विश्वास करना काफी मुश्किल है और ऐसा लग रहा है कि जैसे कि मेरा करियर कल ही शुरू हुआ हो।"
"मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने किसी भी तरह मेरा सपोर्ट किया हो। मैं जानता हूं कि मैं आपलोगों के बिना यह नहीं कर पाता।"
रैंडी ऑर्टन फ्यूचर WWE हॉल ऑफ फेमर हैं
14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपना डेब्यू साल 2002 में किया था। ऑर्टन SummerSlam 2004 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए WWE इतिहास में इस टाइटल को जीतने वाले सबसे युवा सुपरस्टार बन गए थे।
ऑर्टन WrestleMania को हैडलाइन करने के अलावा Royal Rumble और Money in the Bank विजेता भी रह चुके हैं और इतिहास में उन्हें महानतम हील सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह मिलेगी।