रैंडी ऑर्टन ने अगले साल Royal Rumble जीतने के दिए संकेत, जीतने पर इस WWE दिग्गज के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बहुत बड़ा संकेत
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बहुत बड़ा संकेत

WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 की तारीख, जगह और फैंस की एंट्री को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। इस पीपीवी आयोजन 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को सेंट लुईस के मिसूरी के द डोम अमेरिका सेंटर में होगा। आपको बता दें ये WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का होमटाउन है। रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल जीतकर स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin) के रिकॉर्ड को बराबर करने का संकेत दे दिया है।

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन दो बार रंबल मैच जीत चुके हैं

रैंडी ऑर्टन दो बार Royal Rumble जीत चुके हैं।साल 2009 में पहली बार उन्होंने रंबल मैच जीता था। ट्रिपल एच को उन्होंने अंत में एलिमिनेट किया था। Royal Rumble 2017 इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने अपने नाम किया था। ऑर्टन ने इस बार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बड़ा संकेत दे दिया।

ये ट्वीट देखकर आपको समझ आ गया होगा कि रैंडी ऑर्टन क्या कहना चाह रहे हैं। वो दो बार रंबल मैच जीत चुके हैं और तीसरी बार रंबल मैच अब जीतेंगे। स्टीव ऑस्टिन तीन बार रंबल मैच जीत चुके हैं और रैंडी ऑर्टन उनकी बराबरी कर लेंगे।

रैंडी ऑर्टन WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। रंबल मैच जीतने के हमेशा वो दावेदार रहते हैं। कई सालों से वो WWE में काम कर रहे हैं। 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी वो हासिल कर चुके हैं। रैंडी ऑर्टन ने जो मुकाम WWE में हासिल किया है वो शायद अब कोई नहीं कर सकता है। मौजूदा रोस्टर में रैंडी ऑर्टन सबसे पुराने रेसलर हैं और वो एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। रेड ब्रांड में उनकी मौजूदगी से फैंस काफी खुश हो जाते हैं।

रिडल के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी रिडल और रैंडी ऑर्टन के पास है। दोनों ने अभी तक साथ में बहुत अच्छा काम किया है। रैंडी ऑर्टन अगर तीसरी बार रंबल मैच जीतेंगे तो वो नया मुकाम हासिल कर लेंगे। फैंस भी चाहते हैं कि स्टीव ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी रैंडी ऑर्टन कर लें। देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications