इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के लिए बुरा दिन रहा है। Raw से पहले उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया था और Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप भी हार गए। Raw से कुछ घंटे पहले WWE ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया कि पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के एक्शन को लेकर उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उनके ऊपर कितना जुर्माना लगा है ये बात ओपन नहीं की गई है। यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीBREAKING: WWE Champion @RandyOrton has been fined an undisclosed amount hours before he defends his title against @DMcIntyreWWE on #WWERaw. https://t.co/T7bwSUe46h— WWE (@WWE) November 16, 2020पूर्व WWE चैंपियन को Raw में लगा झटकापिछले हफ्ते Raw में एडम पीयर्स ने रैंडी ऑर्टन को एप्रोच कर कहा कि अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उन्हें WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस आइडिया को रैंडी ऑर्टन ने पसंद नहीं किया था। पीयर्स के ऊपर उन्होंने हाथ मारकर दीवार की तरफ धक्का दिया था। इसी बात को लेकर WWE ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर जुर्माना लगा है। इस हफ्ते Raw में भी रैंडी ऑर्टन को बड़ा झटका लगा है। रॉ की शुरूआत ड्रू मैकइंटायर ने की। रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस को लेकर उन्होंने यहां पर बात की। रैंडी ऑर्टन भी इसके बाद स्क्रीन पर नजर आए।फिर उन्होंने बताया कि क्यों वो WWE के सबसे बड़े रेसलर है।इसके बाद मिज और मॉरिसन ने भी आकर बातें की। रॉ के मेन इवेंट में मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ। रैंडी ऑर्टन को लगभग मैकइंटायर ने धरासाई कर ही दिया था। रैंडी मैच छोड़कर जा रहे थे लेकिन एडम पीयर्स ने इस मैच को नो डिस्क्वालिफिकेशन और नो काउंटआउट कर दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला किया। अंत में मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारकर रैंडी ऑर्टन को हरा दिया। ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर चैंपियन बन गए है। How #SurvivorSeries SZN started: How its going: pic.twitter.com/X4OD1gC5HU— WWE (@WWE) November 17, 2020रैंडी ऑर्टन का पहले सर्वाइवर सीरीज के लिए रोमन रेंस के साथ मैच तय किया गया था। लेकिन अब रोमन रेंस के साथ मैकइंटायर का मुकाबला होगा। ये साल अभी तक मैकइंटायर के लिए शानदार रहा है। किसी ने नहीं सोचा था कि रीमैच में मैकइंटायर फिर से WWE चैंपियन बन जाएंगे। अब सर्वाइवर सीरीज के लिए उनका मैच रोमन रेंस के लिए तय हो गया है। सर्वाइवर सीरीज में अब रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच मैच शानदार होने वाला है। इसके लिए फैंस पूरी तरह तैयार है।यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियन