WWE में Randy Orton को पूरे हुए 20 साल, उनके करियर के 10 सबसे यादगार पल जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

WWE में रैंडी ऑर्टन के सबसे यादगार लम्हे
WWE में रैंडी ऑर्टन के सबसे यादगार लम्हे

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इन दिनों WWE में अपने डेब्यू के 20 साल पूरे होने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने पिछले 2 दशकों में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं, कई बड़े टाइटल्स जीते हैं और कई लैजेंड सुपरस्टार्स के साथ आइकॉनिक मैचों में भी शामिल रहे हैं।

Ad

20 सालों से निरंतर WWE के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल रहना ही किसी ऐतिहासिक उपलब्धि के समान है। ऑर्टन अब 14 बार के WWE चैंपियन बन चुके हैं इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं। पिछले 20 साल में द वाइपर के साथ कई यादगार घटनाएं घटी हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन के करियर के 10 सबसे यादगार लम्हों से आपको अवगत कराएंगे।

#)रैंडी ऑर्टन के WWE करियर के सबसे यादगार पल, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

-SummerSlam 2013 में डेनियल ब्रायन पर कैशइन कर नए WWE चैंपियन बने। इस मैच में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।

-WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस के स्टॉम्प मूव को काउंटर कर RKO में तब्दील किया।

youtube-cover
Ad

-2009 Royal Rumble मैच के अंत में ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर अपने करियर में पहली बार रंबल विजेता बने।

-2009 Hell in a Cell में सैल के अंदर हुए मैच में जॉन सीना को हराकर नए WWE चैंपियन बने।

-No Mercy 2005 में हुए कास्केट मैच को जीतने के बाद रैंडी ऑर्टन ने द अंडरटेकर को कास्केट में बंद किया और दिग्गज सुपरस्टार को आग के हवाले कर दिया था।

youtube-cover
Ad

-साल 2013 में अपने करियर में पहली बार Money in the Bank विजेता बने।

-जून 2009 के एक Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच का खतरनाक एक्शन से भरपूर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच।

-2010 Money in the Bank लैडर मैच में रैंडी ऑर्टन ने इवान बॉर्न के हाई-फ्लाइंग मूव को काउंटर कर खतरनाक तरीके से RKO लगाया।

-2017 Royal Rumble मैच के अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर अपने करियर में दूसरी बार रंबल विजेता बने।

-TLC 2013 में WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में जॉन सीना को हराया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications