रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। उन्होंने कई सारे दिग्गजों का सामना किया है। साथ ही काफी सारे सुपरस्टार्स को पराजित भी किया हुआ है। खैर, ऑर्टन के लिए खास पल है। दरअसल, WWE ने हाल ही में उनके जन्मदिन के अवसर पर एक वीडियो डाली है। इसमें उन्होंने रैंडी ऑर्टन के कुछ खास पल दिखाए हैं।रैंडी ऑर्टन के WWE में सबसे खतरनाक पलThis video isn't for the faint of heart.#TheViper @RandyOrton was born today. 🐍 pic.twitter.com/G4lEJxCqoq— WWE (@WWE) April 1, 20211- रैंडी ऑर्टन का ड्रू मैकइंटायर पर Raw के एक एपिसोड में जबरदस्त तरीके से RKO लगाना। साथ ही अपने फैंस को सरप्राइज करना।2- इस वीडियो में रैंडी ऑर्टन और ऐज के WrestleMania मैच की एक झलक भी दिखाई गई है जहां द वाईपर अपने विरोधी को डीडीटी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।3- रैंडी ऑर्टन का SmackDown के एक एपिसोड का यादगार प्रोमो सैगमेंट दिखाया गया।ये भी पढ़ें:- द ग्रेट खली के WWE करियर के 5 सबसे यादगार लम्हे4- रैंडी ऑर्टन अपने पुराने और सबसे बड़े दुश्मनों में से शेमस पर हमला करते हुए दिखाए गए।5- इस दिग्गज ने ऐज पर Royal Rumble 2020 के बाद Raw में स्टील चेयर से जबरदस्त तरीके से हमला किया था।6- द वाईपर रैंडी ऑर्टन ने बैथ फीनिक्स पर RKO लगाकर फैंस को चौंका दिया था।7- रैंडी ऑर्टन अपने पुराने दुश्मन केविन ओवेंस और जैफ हार्डी की बुरी हालत करते हुए दिखाए गए।8- रैंडी ऑर्टन ने अंडरटेकर को गाडी पर लटकाकर स्टेज एरा तोड़ दिया था। इसके बाद बड़ा धमाका भी हुआ था।Happy 41st Birthday to one of the most decorated wrestlers of all time, @RandyOrton. pic.twitter.com/R1h8RK2dcB— WrestleOps (@WrestleOps) April 1, 2021ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के बारे में 5 बड़ी बातें जो शायद आपको बिल्कुल पता नहीं होगी9- दिग्गज अपने दुश्मन डेनियल ब्रायन पर डीडीटी और लौ ब्लो लगाते हुए दिखाई दिए।10- रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के पिता पर पंट किक लगाई थी।11- रैंडी ऑर्टन ने अपने शुरुआती करियर में मिक फोली के साथ दुश्मनी की थी। इस दौरान उन्होंने दिग्गज एक चेहरे पर थूक दिया था।12- रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में कई मौकों पर आग लगाई है। वो पहले भी आग के साथ खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्रे वायट का घर भी जला दिया था। साथ ही वो TLC 2021 में द फीन्ड को जलाते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।WWE ने शानदार तरीके से रैंडी ऑर्टन के बर्थडे पर उनके कुछ यादगार पल दिखाकर फैंस को खुश किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।