ब्रॉक लैसनर कब-कब और कितनी बार बने WWE चैंपियन

Enter caption
Enter caption

# WWE क्राउन ज्वेल 2018- ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर बने यूनिवर्सल चैंपियन

क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया
क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया

इस पीपीवी से करीब 1 महीने पहले ही रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया के कारण यूनिवर्सल टाइटल त्याग दिया था और इसी कारण स्ट्रोमैन और लैसनर क्राउन ज्वेल में आमने-सामने आए।

सच कहे तो क्राउन ज्वेल में द बीस्ट को चैंपियन बनाना WWE की मजबूरी थी क्योंकि कंपनी को रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस को चैंपियन बनाने की रणनीति पर काम करना था। हालांकि इस मैच में WWE ने द मॉन्स्टर अमंग मेन को भी ताकतवर दिखाने की कोशिश की थी क्योंकि लैसनर को 5 लगातार F-5 के बाद इस मैच में जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें: अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर

# ब्रॉक लैसनर बनाम कर्ट एंगल- स्मैकडाउन 2003

60 मिनट आयरन मैन मैच
60 मिनट आयरन मैन मैच

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल 21वीं सदी के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से रहे हैं। 16 सितंबर, 2003 के स्मैकडाउन एपिसोड में इनके बीच 60 मिनट आयरन मैन मैच लड़ा गया था।

इसे आज भी स्मैकडाउन इतिहास के सबसे क्लासिक मैचों में से एक माना जाता है। इस 60 मिनट आयरन मैन मैच में द बीस्ट को अपने प्रतिद्वंदी पर 5 बार जीत मिली वहीँ एंगल को केवल 4 बार। इस मुकाबले की सबसे खराब बात यह रही कि इसे किसी बड़ी पीपीवी को मेन इवेंट करना चाहिए था, इसके उलट इसे स्मैकडाउन में करवाया गया था।

Quick Links