ब्रॉक लैसनर कब-कब और कितनी बार बने WWE चैंपियन

Enter caption
Enter caption

# रेसलमेनिया 33- गोल्डबर्ग को हराया

Ad
रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया
रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया

फास्टलेन 2017 में गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने और इसके करीब 1 महीने बाद ही रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर से उनका सामना हुआ। इस मुकाबले की अच्छी बात यह रही कि सर्वाइवर सीरीज 2016 से उलट यह मैच पूरे 10 मिनट तक चला।

Ad

वहीँ सबसे खराब बात यह रही कि लैसनर इसके बाद 500 से अधिक दिन तक चैंपियन बने रहे। इस दौरान वो हर पीपीवी में भी नजर आते तो बेहतर होता लेकिन एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार को इतने दिन तक चैंपियन बनाए रखने की रणनीति बिल्कुल सफल साबित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के दौरान 6 फुट 9 इंच लंबे फाइटर से उलझे ब्रॉन स्ट्रोमैन

# समरस्लैम 2014- जॉन सीना को एकतरफा मुकाबले में हराया

समरस्लैम 2014 में जॉन सीना को हराया था
समरस्लैम 2014 में जॉन सीना को हराया था

2012 में WWE में वापसी करने के बाद से शायद ही ऐसा कोई बड़ा सुपरस्टार रहा हो जिससे ब्रॉक लैसनर का रिंग में सामना ना हुआ हो। यह सबसे बड़ा कारण है कि अब फैंस के मन में द बीस्ट को लेकर ऊब की भावना पैदा होने लगी है।

खैर, समरस्लैम 2014 तक तो ऐसा बिल्कुल नहीं था, जॉन सीना से लंबे समय से उनकी दुश्मनी चली आ रही थी। जॉन के एटीट्यूड एडजस्टमेंट के बाद भी लैसनर हंस रहे थे। मुकाबला जितना एकतरफा हो सकता था उतना किसी ने सोचा भी नहीं था।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications