Ronda Rousey: WWE में कई हफ्तों से मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के बीच दुश्मनी आगे बढ़ती रही है। राउज़ी कई बार अपनी साथी शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ मिलकर रॉड्रिगेज़ की पीट-पीटकर बुरी हालत कर चुकी हैं।अब SmackDown विमेंस चैंपियन को अपनी अगली चैलेंजर मिल गई है क्योंकि इस हफ्ते राउज़ी के खिलाफ टाइटल शॉट पाने के लिए कई विमेंस सुपरस्टार्स के बीच एक गौंटलेट मैच हुआ। एमा और ज़ाया ली ने मैच की शुरुआत की, जहां ली ने एमा को एलिमिनेट करने के बाद टेगन नॉक्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया।WWE@WWEEXCLUSIVE: @RondaRousey and @QoSBaszler are not happy after an injured @RaquelWWE wins the Gauntlet Match for an opportunity at the #SmackDown Women’s Title.775139EXCLUSIVE: @RondaRousey and @QoSBaszler are not happy after an injured @RaquelWWE wins the Gauntlet Match for an opportunity at the #SmackDown Women’s Title. https://t.co/km3mUnRl4Tवहीं राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री लेने के बाद ज़ाया ली को बाहर किया, इस दौरान उन्हें लिव मॉर्गन से बहुत कड़ी टक्कर मिली, लेकिन उन्हें भी मैच से बाहर करने में सफल रहीं। इस बीच उन्होंने सोन्या डेविल को भी एलिमिनेट किया, लेकिन तभी रोंडा राउज़ी बाहर आईं और बताया कि बैज़लर भी इस गौंटलेट मैच का हिस्सा हैं।बैज़लर ने रॉड्रिगेज़ को सबक सिखाने की कोशिश की, लेकिन पूर्व MMA एथलीट को रोल-अप करते हुए 6 फुट लंबी सुपरस्टार ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। वो इस जीत के साथ SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी की अगली चैलेंजर बनीं।अगले हफ्ते होगा WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचअगले हफ्ते यानी 30 दिसंबर को इस साल का आखिरी SmackDown एपिसोड आयोजित करवाया जाएगा, जिसे WWE ने यादगार बनाने की पूरी तैयारी की हुई है। इस हफ्ते SmackDown के खत्म होने के बाद कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि राकेल रॉड्रिगेज़ अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोंडा राउज़ी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी।WWE@WWENEXT WEEK@RondaRousey defends the #SmackDown Women's Championship against @RaquelWWE!1830289NEXT WEEK@RondaRousey defends the #SmackDown Women's Championship against @RaquelWWE! https://t.co/Wdrk9j79hpचूंकि पिछले एक महीने में रॉड्रिगेज़ को काफी फेम दिलाने की कोशिश की गई है, इसलिए संभव है कि साल का आखिरी SmackDown एपिसोड उनके लिए यादगार बन सकता है और उम्मीद की जा रही है कि वो नई SmackDown विमेंस चैंपियन भी बन सकती हैं।इसके अलावा अगले हफ्ते जॉन सीना भी वापसी कर रहे होंगे, जो केविन ओवेंस के साथ टीम बनाते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि उनकी टीम का सामना रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की जोड़ी से होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।