WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग
WWE में आने से पहले गोल्डबर्ग (Goldberg) एनएफएल के लिए खेलना चाहते थे लेकिन एक चोट के कारण उनका ये सपना भी जाता रहा। वक्त बदला और ग्राउंड की जगह रिंग में गोल्डबर्ग ने अपने काम का प्रभाव और अपनी ताकत को दिखाना शुरू कर दिया। ऐसा कोई रेसलर नहीं होगा जिसको इन्होंने अपने स्पीयर और जैकहैमर से चित नहीं किया होगा। आज भी इनका आना शो और सैगमेंट के लिए अच्छी खबर होती है। ये वो रेसलर हैं जो अब भी बेहतरीन एक्शन करते हैं। वो बात अलग है कि अब रिंग में इनका आना काफी कम हो गया है।
WWE में सर्वाधिक विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकीं शार्लेट फ्लेयर
अगर आपने 2000 में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को देखा होता तो शायद ये कल्पना कर पाना मुश्किल होता कि ये आगे जाकर दुनिया की सबसे बेहतरीन विमेंस रेसलर बनेंगी। नए दौर में इनसे बेहतर विमेंस रेसलर शायद ही कोई होगी लेकिन अगर आपने इनको 2000 में नाइट्रो के दिनों में देखा होता तो आप इन्हें पहचान भी नहीं पाते। उस समय रिक फ्लेयर (Ric Flair) की लड़ाई विंस रूसो के साथ चल रही थी और वो एक बेहतरीन कहानी थी।