WWE रेसलर जॉन सीना
2002 में WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा बने जॉन सीना (John Cena) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने रिक फ्लेयर के बराबर 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं और अपने लंबे करियर में हमेशा अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है। आज के दौर में आप इस बात को समझ सकते हैं कि रेसलिंग में कम और हॉलीवुड की तरफ ज्यादा ध्यान देने वाले जॉन ने अपने काम से कहानी और कंपनी दोनों को खासा फायदा पहुँचाया है। आज इतना व्यस्त रहने वाले जॉन ने शुरुआती दिनों में रेसलिंग करने को लेकर अपनी परेशानी के बारे में बताया था। उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि ये आगे चलकर इतना बड़ा नाम बनेंगे।
WWE के बॉक्स ऑफिस अट्रेक्शन ब्रॉक लैसनर
WWE ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की ताकत और उनके जितनी सहूलियतें शायद ही किसी को कंपनी में मिलती होंगी। अपने समय के सबसे बड़े रेसलर ब्रॉक ने रेसलिंग और यूएफसी में हाथ आजमाने से पहले एनसीएए नेशनल चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाया था जहाँ 285 वर्ग में इन्होने आयोवा के वेस हैंड को हरा दिया था। ये वीडियो उसी जीत के बाद का है जिसमें लैसनर की लुक काफी अलग है।