WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। साल 2022 का ये ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड था। ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप इस हफ्ते 2.16 मिलियन रही। शो का पहला घंटा सही रहा और व्यूअरशिप 2.247 मिलियन रही थी। दूसरे घंटे में गिरावट देखने को मिली और व्यूअरशिप 2.073 मिलियन पहुंच गई।पिछले कुछ हफ्तों की व्यूअरशिप के लिहाज से देखा जाए तो WWE को काफी फायदा इस बार हुआ है। दो मिलियन का आंकड़ा ब्लू ब्रांड ने इस बार पार किया और ये कंपनी के लिए अच्छी बात है। अगर दूसरे घंटे की व्यूअरशिप अच्छी रहती तो फिर और भी ज्यादा फायदा होता। Raw और NXT के हिसाब से अभी तक व्यूअरशिप के मामले में ब्लू ब्रांड में अच्छा काम किया है।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के ऊपर किया अटैकSmackDown का ओपनिंग सैगमेंट इस बार काफी खास रहा। रोमन रेंस ने शो की शुरूआत की। इसके बाद WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन भी आए। काफी बहस इस दौरान रोमन रेंस और लैसनर के बीच हुई। रोमन रेंस ने मौका देखते हुए लैसनर को सुपरमैन पंच मारकर धराशाई कर दिया था।WWE@WWEConsider the needle moved.The #UniversalChampion is BACK.#SmackDown @WWERomanReigns6:35 AM · Jan 8, 20224022784Consider the needle moved.The #UniversalChampion is BACK.#SmackDown @WWERomanReigns https://t.co/CvGnDr4mHoWWE Royal Rumble 2022 के लिए बिल्डअप भी इस बार देखने को मिला। मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कई दिग्गजों का ऐलान कर दिया गया है। शो में इसके अलावा कुछ खास सैगमेंट और मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में द उसोज और न्यू डे के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप शानदार मैच में डिफेंड कर ली। इसके बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना भी हुआ। Royal Rumble के लिए रेंस और रॉलिंस के बीच मैच का ऐलान जल्द ही WWE द्वारा किया जाएगा।कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लू ब्रांड का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। इस वजह से ही व्यूअरशिप भी अच्छी रही थी। लैसनर की मौजूदगी की वजह से भी पहले घंटे में कंपनी को फायदा मिला। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड का एपिसोड तगड़ा होगा।