5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, Seth Rollins, Damian Priest, Bloodline, Sami Zayn, The Usos,
WWE Raw के एपिसोड ने Survivor Series को लेकर काफी हाइप क्रिएट कर दिया (Photo: Sk Wrestling Twitter, WWE.com)

Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को बेहतरीन तरीके से हाइप किया गया और इस इवेंट के लिए बड़े मैच का भी ऐलान हुआ। इसके अलावा ब्लडलाइन की कहानी में रोचक मोड़ आया। वहीं, मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियन की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- WWE Raw में फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ की हालत खराब हो सकती है

Ad

द मिज़ ने अपनी की गई गलती की Wyatt Sick6 से माफी मांगी थी। यही कारण है कि अंकल हाउडी के फैक्शन ने मिज़ को छोड़ दिया। इसके बाद फाइनल टेस्टामेंट Raw में द मिज़ से मुलाकात के बाद उनपर हमला करने लगे और उनसे Wyatt Sick6 के बारे में पूछने लगे।

हालांकि, यह मिज़ और फाइनल टेस्टामेंट की चाल थी। जब Wyatt Sick6 रिंग में आए तो द मिज़ ने हील स्टार्स के साथ मिलकर इस फैक्शन की हालत खराब कर दी। खुद पर हुए इस हमले के बावजूद अंकल हाउडी हंस रहे थे। ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही अपने साथियों के साथ मिलकर मिज़ और फाइनल टेस्टामेंट की हालत खराब कर सकते हैं।

4- बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स के ग्रुप के बीच WWE Survivor Series में WarGames मैच हो सकता है

Ad

WWE Survivor Series में विमेंस WarGames मैच भी देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इस हफ्ते Raw में संकेत दिए कि इस साल विमेंस WarGames मैच में कौन-कौन से सुपरस्टार्स कम्पीट करने वाले हैं। बता दें, रेड ब्रांड के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल ने लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की।

इस मुकाबले में नाया जैक्स-टिफनी स्ट्रैटन ने दखल देकर ब्लेयर-कार्गिल को हार दिलाने की नाकाम कोशिश की थी। वहीं, इयो स्काई-नेओमी ने आकर बियांका-जेड की मदद की थी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी और इयो स्काई vs लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन का WarGames मैच देखने को मिल सकता है।

3- WWE Survivor Series में डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर मैच के नतीजे में लुडविग काइजर की भूमिका अहम हो सकती है

Ad

Survivor Series में गुंथर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले से पहले इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ। जल्द ही, लुडविग काइजर ने सैगमेंट में दखल देते हुए डेमियन पर तंज कसा।

इसके बाद प्रीस्ट ने लुडविग पर अटैक कर दिया। यही नहीं, डेमियन प्रीस्ट ने इसी शो में काइजर को सिंगल्स मैच में हराया। ऐसा लग रहा है कि लुडविग काइजर Survivor Series में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। अगर डेमियन, लुडविग को सही तरह से हैंडल नहीं करते हैं तो वो उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के इरादे पर पानी फेर सकते हैं।

2- जिमी उसो WWE Survivor Series में ब्रॉन ब्रेकर को रोमन रेंस के टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं?

Ad

इस हफ्ते Raw में द उसोज़ और सैमी ज़ेन के बीच WarGames मैच में अपनी टीम के 5वें मेंबर को लेकर चर्चा हुई। इसके काफी समय बाद जिमी उसो बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर के पास बात करने गए। ऐसा लग रहा है कि जिमी शायद ब्रॉन को रोमन रेंस के टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

देखा जाए तो ब्रेकर WWE में जे उसो के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि बिग जिम का उन्हें टीम में लाने की कोशिश करना सही नहीं रहेगा। इससे जिमी और जे उसो के बीच रिश्ते एक बार फिर खराब हो सकते हैं।

1- WWE Raw में अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस को नए ब्लडलाइन के कारण ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार मिल सकती है

Ad

सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड के साथ ब्रॉल के बाद एडम पीयर्स से उनके खिलाफ रीमैच मांगा। यह रीमैच अगले हफ्ते Raw में होगा। इसके बाद सैमी ज़ेन ने सैथ को WarGames मैच में उनकी टीम का हिस्सा बनने को कहा लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

पार्किंग लॉट में सोलो सिकोआ ने भी रॉलिंस को अपने टीम में आने को कहा। द आर्किटेक्ट ने उनका ऑफर भी ठुकरा दिया। हालांकि, ऐसा करके सैथ रॉलिंस ने गलती कर दी है। ऐसा लग रहा है कि नए ब्लडलाइन अगले हफ्ते Raw में मैच में दखल देकर सैथ की हार का कारण बन सकते हैं। यही नहीं, मुकाबले के बाद हील स्टार्स द्वारा रॉलिंस पर हमला हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications