5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, Jey Uso, CM Punk, Gunther, Sami Zayn, Braun Strowman,
WWE Raw में इस हफ्ते सुपरस्टार्स ने जमकर बवाल मचाया (Photo: WWE.com)

WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते एक बार फिर बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में कुछ जबरदस्त मुकाबलों का आयोजन किया गया। इसके अलावा Bad Blood को हाइप करने के साथ-साथ कई दुश्मनियों को आगे बढ़ाया गया। साथ ही, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स का हील टर्न ज्यादा दूर नहीं है

ज़ेवियर वुड्स ने इस हफ्ते Raw में कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का सामना किया। ज़ेवियर मुकाबले में जेडी को एल्बो ड्रॉप देने के बाद जीत हासिल करने के काफी करीब थे। हालांकि, रेफरी के जजमेंट डे और LWO के ब्रॉल पर ध्यान होने की वजह से पिन काउंट नहीं हो पाया।

वहीं, थोड़ी देर बाद फिन और मैकडॉना ने चतुराई से मैच जीत लिया था। वुड्स मैच के दौरान LWO के आने से नाराज थे। वो कोफी किंग्सटन से भी नाखुश थे कि उन्होंने इस बारे में उन्हें क्यों नहीं बताया था। कोफी ने अतीत में भी अपने साथी से बातें छिपाई थीं। ऐसा लग रहा है कि ज़ेवियर वुड्स इससे तंग आ चुके हैं और वो जल्द ही किंग्सटन के खिलाफ होते हुए हील टर्न ले सकते हैं।

4- WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच खतरनाक स्टिपुलेशन मैच हो सकता है

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच हुए पहले मैच का नतीजा नहीं आ पाया था। वहीं, इस हफ्ते Raw में इन दोनों के बीच मैच ही शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, ब्रॉन और ब्रॉन्सन एरीना के साथ-साथ बैकस्टेज भी एक-दूसरे की हालत जरूर खराब करते हुए दिखाई दिए थे। अंत में, स्ट्रोमैन ने रीड की दीवार से टक्कर करा दी थी

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार टूट गई थी और दोनों धराशाई हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE इन दो मॉन्स्टर्स के बीच दुश्मनी की गंभीरता को देखते हुए इनके बीच खतरनाक स्टिपुलेशन मैच करा सकती है। यही नहीं, इस संभावित मुकाबले के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का आखिरकार अंत हो सकता है।

3- WWE Raw में अगले हफ्ते लुडविग काइजर को हराने के बाद सैमी ज़ेन को आखिरकार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिल सकता है

गुंथर ने इस हफ्ते Raw में एक बार फिर सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने से इंकार कर दिया। बता दें, सैमी के सैगमेंट के दौरान लुडविग काइजर ने उनपर अटैक भी किया था। थोड़ी देर बाद ज़ेन ने काइजर को एक्सप्लोडर और हैलुवा किक देते हुए धराशाई कर दिया था।

अब अगले हफ्ते के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि सैमी ज़ेन इस मुकाबले में लुडविग काइजर की बुरी हालत करने के बाद उन्हें हरा सकते हैं। इसके बाद गुंथर अपने साथी का बदला लेने के लिए आखिरकार सैमी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने का फैसला कर सकते हैं।

2- क्या WWE Raw में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर पर सीएम पंक द्वारा खतरनाक हमला होगा?

सीएम पंक इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने प्रोमो देते हुए Bad Blood में होने वाले हैल इन ए सैल मैच को लेकर ड्रू मैकइंटायर को कड़ी चेतावनी दी। बता दें, ड्रू इस हफ्ते रेड ब्रांड में मौजूद नहीं थे और वो अगले हफ्ते पंक को जवाब देने के लिए वापसी करने वाले हैं।

याद दिला दें, स्कॉटिश वॉरियर ने कुछ हफ्ते पहले Raw में बेस्ट इन द वर्ल्ड पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। सीएम पंक अपना बदला लेने के लिए Bad Blood तक शायद ही इंतजार करना चाहेंगे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पंक अगले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में दखल देकर उनपर खतरनाक हमला कर सकते हैं।

1- WWE Raw में अगले हफ्ते जे उसो की हार का कारण बन सकते हैं जजमेंट डे

ब्रॉन ब्रेकर को अगले हफ्ते जे उसो के खिलाफ मैच में अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो इस मुकाबले के काफी जबरदस्त होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, जे ने मौजूदा समय में ब्रॉन के अलावा जजमेंट डे फैक्शन को भी अपना दुश्मन बना लिया है।

उसो ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को जजमेंट डे से बचाने की भी कोशिश की थी। हालांकि, वो ब्रॉन ब्रेकर के हमले का शिकार हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे मेंबर्स अगले हफ्ते Raw में होने वाले आईसी चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल देकर जे उसो के यह टाइटल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now