Raw Things Subtly Told (27 January 2025): WWE ने Royal Rumble से पहले Raw के बेहतरीन एपिसोड का आयोजन किया। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ा बड़ा ऐलान हुआ लेकिन वो शो में दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा लोगन पॉल की वापसी हुई और उन्होंने Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। यही नहीं, मेन इवेंट में कोडी रोड्स-सीएम पंक का जबरदस्त प्रोमो हुआ और टैग टीम मैच में जेडी मैकडॉना को गंभीर चोट आई। साथ ही, शो में भविष्य से जुड़े कई संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ होंगी WWE विमेंस चैंपियनशिप की अगली चैलैंजर?
लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने इस हफ्ते Raw में नॉन-टाइटल मैच में बियांका ब्लेयर-नेओमी का सामना किया। बियांका-नेओमी ने यह मैच लगभग जीत ही लिया था लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इसका फायदा उठाकर लिव-राकेल की जोड़ी मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं।
चूंकि, बियांका ब्लेयर-नेओमी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं। यही कारण है कि लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ Raw में मिली जीत का हवाला देकर उन्हें टाइटल मैच की चुनौती दे सकती हैं। वहीं, मैच होने की स्थिति में लिव-राकेल चीटिंग के जरिए जीत हासिल करके नई विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन सकती हैं।
4- WWE Raw में विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया का पहला फिउड आईवी नाइल से हो सकता है
लायरा वैल्किरिया WWE इतिहास की पहली विमेंस आईसी चैंपियन हैं। इस हफ्ते Raw में लायरा के टाइटल का पहला चैलेंजर टीज़ किया गया। बता दें, वैल्किरिया ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में बैकस्टेज विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था।
इसके बाद वहां अमेरिकन मेड ने दस्तक दी और इस फैक्शन के लीडर ने दावा किया कि आईवी नाइल, लायरा वैल्किरिया से टाइटल जीत जाएंगी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि लायरा को भविष्य में आईवी के खिलाफ अपना विमेंस आईसी टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि लायरा हील स्टार के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर पाती हैं या नहीं।
3- क्या सैमी ज़ेन WWE में केविन ओवेंस के साथ जाने वाले हैं?
सैमी ज़ेन ने पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस को गलती से हैलुवा किक हिट किया था। सैमी ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रह गलती दोहराई लेकिन इस बार कोडी रोड्स हैलुवा किक का शिकार बने थे। केविन ओवेंस, ज़ेन के इस कदम से काफी खुश थे और उन्होंने ब्लडलाइन मेंबर को शाबाशी भी दी।
इस घटना से पहले Raw में बैकस्टेज कैरियन क्रॉस ने सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस की सुनने को कहा था। बता दें, कई सुपरस्टार्स पहले भी कैरियन की बातों में आकर हील टर्न लेते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस वजह से संभव है कि सैमी आने वाले समय में ब्लडलाइन को धोखा देकर केविन ओवेंस के साथ आ सकते हैं।
2- क्या कोडी रोड्स WWE में हील टर्न लेने वाले हैं?
कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। फैंस भी कोडी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस के साथ लंबे समय से फिउड करने का रोड्स पर काफी असर हुआ है।
बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए। इस दौरान कोडी रोड्स काफी गुस्से में थे और वो पंक के दोस्त होने के बावजूद उनपर तंज कसने से पीछे नहीं हटे। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या कोडी जल्द ही WWE में हील टर्न लेने वाले हैं।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का 2025 Royal Rumble मैच जीतना होगा मुश्किल
इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस को WWE 2K25 का कवर स्टार बनाने का ऐलान हुआ। रोमन ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करने का वादा किया था लेकिन वो शो में नज़र नहीं आए। बता दें, इस हफ्ते Raw में Royal Rumble को बिल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
वहीं ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स अपने प्रोमो के दौरान रेंस पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि 2025 Royal Rumble मैच के दौरान रोमन रेंस को जबरदस्त तरीके से टारगेट किया जाने वाला है। यही कारण है कि रोमन को यह मुकाबला जीतने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं।