5 शानदार चीजें जो Raw के अगले एपिसोड में हो सकती हैं

Could Goldberg put someone over before retiring into the night?

WWE सुपर शोडाउन में हमें कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। हालांकि ये शो इतना अच्छा भी नहीं था। इस शो में आज के रैसलर्स की जगह लैजेंड्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया और ये अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा सुपर शोडाउन के कई मुक़ाबलों में हमें बड़ी गलतियां होते हुए नजर आईं जिनसे ये शो बेकार बन गया था।

Ad

अब कुछ दिनों बाद मंडे नाइट रॉ होने वाली है और WWE अपनी पूरी कोशिश करेगी तांकि फैंस को अच्छा कंटेंट मिल सके। पिछले कुछ समय से रॉ को अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है और इससे हमेशा बरक़रार रखने के लिए राइटर्स को शानदार स्क्रिप्ट लिखनी होगी। आइए जानते हैं ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जो हमें इस हफ्ते रॉ में दिख सकती हैं।

#5 एजे स्टाइल्स स्टॉम्पिंग ग्राउंड में होने वाले मुकाबले को एक ट्रिपल थ्रेैट मैच बना दें

Ad

कुछ समय बाद WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच एक और बार मैच होने वाला है। इस मैच में रॉलिंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि फैंस इस मुकाबले के लिए इतना उत्सुक नहीं हैं क्योंकि दोनों रैसलर्स के बीच कई बार मैच पहले भी हो चुका है।

सुपर शोडाउन में कॉर्बिन ने रॉलिंस का सामना किया था लेकिन इस मैच में उन्हें हार मिली। अब शायद ही कोई फैन इस मैच को दोबारा देखना पसंद करेगा। हालांकि अभी भी इस मैच को अच्छा बनाया जा सकता है। अगर WWE एजे स्टाइल्स को इस मुकाबले में शामिल कर दे तो फैंस इसे देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे।

स्टाइल्स और रॉलिंस के मुकाबले काफी शानदार होते हैं और इस कारण उन्हें इस मैच में डालना बुरा भी साबित नहीं होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 द उसोज़ नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बन जाएं

Ad

सुपर शोडाउन में द उसोज़ ने द रिवाइवल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस ने अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया और बैटल रॉयल में हिस्सा लिया। अब क्योंकि द उसोज़ ने रिवाइवल के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है, वो रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप के लिए भी लड़ सकते हैं।

पिछले कुछ समय से टैग टीम चैम्पियनशिप को सिर्फ नुकसान ही हो रहा है और इस टाइटल की वैल्यू को बढ़ाने के लिए द उसोज़ को नया रॉ टैग टीम चैंपियन बनना होगा।

#3 ड्रू मैकइंटायर अपने दोस्त शेन मैकमैहन को धोखा दें

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने एक समय पर फैंस को भरोसा दिलाया था कि वह नए रोमन रेंस बनेंगे। हालांकि अबतक उन्होंने दूसरे रैसलर्स का बॉडीगार्ड बनने का ही काम किया है। पहले मैकइंटायर डॉल्फ ज़िगलर के बॉडीगार्ड बने और इसके बाद वह शेन मैकमैहन के साथ मिल गए।

अब ऐसा हो सकता है कि मैकइंटायर एक बार फिर से अपने साथी के खिलाफ हो जाएं। ऐसा उन्होंने ज़िगलर के साथ भी किया था और वह ऐसा शेन के साथ भी कर सकते हैं। इससे उनका रेंस के साथ होने वाला मुकाबला भी अच्छा लगने लगेगा क्योंकि अब फैंस को एक रैसलर मिल जाएगा जिसे वो चीयर कर सकेंगे।

WWE अपनी पूरी कोशिश कर रही है तांकि द बिग डॉग को एक बड़ा फेस सुपरस्टार बनाया जा सके लेकिन अबतक उनका कोई भी प्लान काम नहीं किया है। अगर मैकइंटायर शेन पर हमला करते हैं तो इससे वह एक बड़े हील रैसलर लगने लगेंगे और इससे फैंस उनसे नफरत भी करना शुरू कर देंगे।

#2 मैट रिडल अपना डेब्यू करते ही गोल्डबर्ग पर हमला कर दें

Ad

मैट रिडल पिछले कुछ समय से गोल्डबर्ग का मज़ाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को दुनिया का सबसे घटिया रैसलर भी कहा था। अब इससे तो ये ही लग रहा है कि मैट जल्द ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले हैं और उनका पहला शिकार गोल्डबर्ग हो सकते हैं।

मैट एक ऐसे रैसलर हैं तो एक बड़ा सुपरस्टार बन सकते हैं और WWE को काफी फायदा पंहुचा सकते हैं। वह UFC के लिए भी काम कर चुके हैं और यहां पर इनका करियर भी काफी अच्छा गया था।

#1 मंसूर को समोआ जो के खिलाफ एक मैच मिल जाए

Ad

सऊदी अरब में समोआ जो ने अपने प्रोमो के जरिये फैंस को बताया था कि वह WWE के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी उन्हें चैलेंज नहीं किया है। सुपर शोडाउन में हुए बैटल रॉयल को NXT के मंसूर ने जीता था और अगर वह रॉ में जो को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो इससे वह एक बड़े सुपरस्टार भी बन सकते हैं।

सऊदी अरब में मंसूर को मिली जीत से WWE वहां की जनता को खुश कर रही थी लेकिन अगर वह इस नए रैसलर को बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहे तो उन्हें शुरुआत से ही बड़ा पुश देना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications