5 चीजें जो साबित करती हैं कि डीन एम्ब्रोज़ WWE छोड़कर नहीं जा रहे हैं

Enter caption

रैसलमेनिया 35 के बाद हुए इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा। आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है जिसका मतलब है कि अब वह कंपनी का हिस्सा नहीं होंगे।

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ का मुकाबला बॉबी लैश्ले से हुआ। बॉबी लैश्ले ने डीन एम्ब्रोज़ की बुरी तरह से पिटाई की। लैश्ले ने डीन को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया जिसके बाद डीन एम्ब्रोज़ को मेडिकली ट्रिटमेंट की जरूरत पड़ी।

फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ की WWE में वापसी कब होती है यह देखने वाली बात होगी लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि डीन एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़कर नहीं जा रहे हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि डीन एम्ब्रोज़ WWE छोड़कर नहीं जा रहे हैं।

तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 5 चीजों पर जो यह साबित करती हैं कि डीन एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़कर नहीं जा रहे हैं।

लैश्ले के खिलाफ मुकाबले का अंत ना होना

Enter caption

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ का मुकाबला बॉबी लैश्ले के खिलाफ बुक किया गया। इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले ने डीन एम्ब्रोज़ पर बुरी तरह से अटैक किया। पूरे मुकाबले के दौरान बॉबी लैश्ले, डीन पर भारी पड़े। डीन एम्ब्रोज़ का WWE में यह आखिरी मुकाबला था लेकिन जिस तरह से इस मुकाबले को बुक किया गया था उससे कहीं यह नहीं लग रहा था कि यह डीन का आखिरी मुकाबला है।

हमारे ख्याल से कंपनी बॉबी लैश्ले को डीन एम्ब्रोज़ के नए प्रतिद्वंदी के रूप में नई स्टोरीलाइन में शामिल कर सकता है। इसके अलावा इस हफ्ते लैश्ले बनाम डीन के मुकाबले का अतं ना होना भी इनके बीच नई स्टोरीलाइन शुरू होने का संकेत दे चुका है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

बीमारी के बाद रोमन रेंस की वापसी

Enter caption

रोमन रेंस ने हाल ही में बीमारी के बाद कंपनी में वापसी की है। डीन एम्ब्रोज़ का कंपनी छोड़ने का एक कारण रोमन रेंस की बीमारी भी था। क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि रोमन रेंस के साथ वह WWE में काफी शानदार रहेंगे।

हालांकि अब जब रोमन रेंस की बीमारी के बाद वापसी हो गई है तो डीन एम्ब्रोज़ चाहेंगे कि कंपनी उन्हें एक बार फिर रोमन रेंस के साथ टीम अप करे। रोमन रेंस के साथ डीन एम्ब्रोज़ की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते हैं।

रैसलमेनिया के बाद होने वाले शो के लिए डीन एम्ब्रोज़ को एडवर्टाइज किया गया है

Enter caption

डीन एम्ब्रोज़ भले ही रैसलमेनिया 35 का हिस्सा नहीं बने लेकिन WWE उन्हें मई में लंदन में होने वाले शो के लिए एडवर्टाइज कर रही है। निश्चित रूप से यह WWE की गलती नहीं होगी बल्कि यह चीज इस ओर इशारा कर रही है कि डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 35 के बाद भी कंपनी का हिस्सा रहेंगे।

WWE अपने शो के लिए बड़े ही ध्यान से सुपरस्टार्स एडरवर्टाइज करती है ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ का शो के लिए एडरवर्टाइज होना उनका कंपनी में रूकने का साफ इशारा कर रहा है।

अभी तक शील्ड के नए मेंबर की घोषणा नहीं हुई है

WWE Photo

पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहे चल रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही शील्ड के नए मेंबर बन सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। रैसलमेनिया 35 के बाद एक रॉ का भी एपिसोड हो चुका है लेकिन अभी तक शील्ड के नए मेंबर की घोषणा नहीं हुई है।

हमारे ख्याल डीन एम्ब्रोज़ ही शील्ड में एक बार फिर वापसी करेंगे। इसलिए शायद कंपनी ने अभी तक शील्ड के मेंबर का एलान नहीं किया है। WWE फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ के लिए कंपनी में नई स्टोरीलाइन पर विचार कर रहा है।

रैने यंग का दखल

Enter caption

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ बनाम बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला रैने यंग की वजह से हुआ। बॉबी लैश्ले ने रिंग में रैने यंग को लेकर गलत बयानबाजी की जिसके बाद गुस्से में आकर डीन एम्ब्रोज़ ने बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया।

हमारे ख्याल से रैने यंग का बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी में शामिल होने एक बड़ी स्टोरीलाइन की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना और बढ़ जाती है कि डीन एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़कर नहीं जा रहे हैं।