WWE Raw 18 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Neeraj
लिंच ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर हमला
लिंच ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर हमला

हमारा मानना है कि रॉ का यह एपिसोड काफी अच्छा था। भले ही शो में थोड़ी खामियां रहीं, लेकिन फिर भी शो कुल मिलाकर काफी बेहतरीन था। ऐसा कहा जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज़ के लिए लोगों को तैयार करने के लिए यह शो काफी अच्छा रहा और शो के दौरान कुछ भी सामान्य सा नहीं हुआ बल्कि शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरनेटमेंट देखने को मिला।

इस हफ्ते के शो पर कुछ बेहतरीन मुकाबले लड़े गए तो वहीं कुछ चीजों से फैंस को निराशा भी हाथ लगी। तो आइए हर बार की तरह इस बार भी बिना देरी किए जानते हैं इस हफ्ते के रॉ एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें।

यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारण

#1 अच्छी बात: बैकी का सिक्योरिटी पर हमला करना

वर्तमान समय में बैकी लिंच कंपनी की सबसे बेहतरीन कैरेक्टर हैं और कई बार हमें उनका उग्र रूप देखने को मिलता है। जब बैकी और शार्लेट फ्लेयर पर आज हमला हुआ तो दोनों ने ही NXT सुपरस्टार्स को डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के सामने सबक सिखाने की कोशिश की।

हालांकि, सिक्योरिटी के लोगों ने बीच में पड़कर उन्हें अपने प्लान में कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें NXT सुपरस्टार्स के पीछे जाने से रोक दिया गया। इसके बाद लिंच ने सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर पंच मार दिया और लोगों को बता दिया कि द मैन को रोकना कितना घाटे का सौदा हो सकता है।

यह एक अच्छा सैगमेंट था और इसके द्वारा लोगों को यह संदेश दिया गया कि लिंच फिलहाल टॉप पर चल री हैं और उनके बीच में आने वाले हर व्यक्ति को पेनल्टी भुगतनी होगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 बुरी बात: दो बड़े मैचों को बर्बाद करना

इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और एंड्राडे तथा केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच दो बड़े मुकाबले हुए। पहले मैच में लूचा हाउस पार्टी ने खलल डाला और दूसरे मैच के बीच में ही ट्रिपल एच ने प्रोमो देकर इसका मजा किरकिरा किया। यह दोनों ही मैच काफी बड़े थे और इन्हें अपने हिसाब से अंत दिया जाना चाहिए था।

#2 अच्छी बात: समोआ जो की कमेंट्री

समोआ ज़ो को कमेंट्री करते देखना जितना आश्चर्यजनक था उससे कहीं ज़्यादा यह सोचना कि यह व्यक्ति हर काम में इतना बेहतर कैसे है। उन्होंने अपनी कमेंट्री में कोई भी चीज बहुत ज़्यादा नहीं की लेकिन कमेंट्री में काफी धार दिखी।

इस हफ्ते के उनके काम को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने लिया एक नया करियर जरूर खोज लिया है और आगे वह यह कर सकते हैं।

#2 बुरी बात: लैश्ले और लाना का सैगमेंट

बॉबी लैश्ले और लाना को टीवी पर देखना बहुत खराब लगता है क्योंकि एटीट्यूड एरा के दौरान इस तरह की चीजें चल जाती थीं, लेकिन फिलहाल के समय में यह बिल्कुल सही नहीं लगती। ज़्यादतर लोगों का मानना है कि इस स्टोरीलाइन को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि भले ही इससे रुसेव और लाना को टीवी पर आने का मौका मिला है, लेकिन इससे उनका भला नहीं होने वाला है।

#3 अच्छी बात: हम्बर्टो कारिलो को मिल रहा पुश

कई बार ऐसा देखा जाता है कि WWE किसी उभरते हुए टैलेंट को आगे लाती है और जब वह पूरी तरह चमकने को तैयार होता है तो कंपनी अपना पुश वापस ले लेती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण एंड्राडे हैं जिनके पास काफी मोमेंटम था, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका। हालांकि, हम्बर्टो कारिलो को मिल रहे पुश को देखकर रेसलिंग फैंस खुश जरूर हैं।

#3 बुरी बात: ओवेंस और मैकइंटायर का मैच समझ से परे

WWE के इस निर्णय को लेकर समोआ ज़ो ने भी अपनी निराशा जाहिर की थी और फिर मैच को टीम NXT ने पूरा भी नहीं होने दिया। केविन ओवेंस ने ज़्यादातर समय विलेन के रूप में बिताया है और अब वह हीरो बनने की राह पर हैं। मैकइंटायर ने तो लगभग अपना पूरा समय विलेन के रूप में ही बिताया है। सर्वाइवर सीरीज़ से ठीक पहले इनको लड़ाना समझ से परे हैं।

#4 अच्छी और बुरी बात: शो के अंत में होने वाला बवाल

सर्वाइवर सीरीज़ को हाइप करने के लिए शो के अंत में होने वाला बवाल ठीक था। इस बात का आइडिया सबको है कि अपने ब्रांड की इज्जत के लिए बेबीफेस और हील एक साथ आएंगे, लेकिन इस बवाल में कुछ चीजें समझ नहीं आईं। जो लोग कार्ड में भी नहीं उनको इस बवाल में शामिल होते देखना समझ से परे हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications