इस हफ्ते की रॉ काफी जबरदस्त हुई। सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन से पहले ये रेड ब्रांड का आखिरी शो था। सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे जबकि पूरा बिल्ड अप देखने को मिला। लैसनर से लेकर रेंस जबकि रॉलिंस का तो बुरा हाल हो गया।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की धुनाई के बाद सैथ रॉलिंस की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आयाट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की कहानी आगे बड़ी जबकि अंडरटेकर ने दस्तक देकर गोल्डबर्ग को साफ शब्दों में चुनौती दे दी। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो काफी जबरदस्त था लेकिन कुछ अच्छी और बुरी बातें भी सामने आई।अच्छी बात: दिग्गज ने जबरदस्त बिल्ड अप किया"I will claim your soul for all of eternity... @Goldberg, YOU'RE NEXT!" - #TheUndertaker #RAW #WWESSD pic.twitter.com/cEPhlCYSv8— WWE (@WWE) June 4, 2019सुपर शोडाउन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है जबकि पहली बार टेकर बनाम गोल्डबर्ग का मैच होगा। ये पहला मौका है जब दो दिग्गज आममे सामने होंगे। टेकर ने रॉ में दस्तक देकर बिल गोल्डबर्ग को उनके अंदाज में "YOU ARE NEXT" बोल दिया है और लड़ाई का बिगुल बजा दिया है। डैडमैन का ये प्रोमो फैंस को पसंद आया।बुरी बात: लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन ना करना#UniversalChampion @WWERollins was taken to a local medical facility for further evaluation after sustaining apparent injuries at the hands of “Mr. Money in the Bank” @BrockLesnar on #RAW. @HeymanHustle https://t.co/1IVrQxp3WU— WWE (@WWE) June 4, 2019रॉ में जब लैसनर का म्यूजिक बजा तो फैंस को लगा कि उन्हें नया चैंपियन मिल जाएगा क्योंकि पहले से रिंग में कॉर्बिन ने रॉलिंस पर अटैक किया। लैसनर ने चेयर से लेकर ब्रीफकेस तक रॉलिंस को मारा, सुपलेक्स लगाए और उनका बुरा हाल कर दिया। ऐसा लगा था कि कॉन्ट्रैक्ट कैश इन होगा लेकिन नहीं हुआ जो फैंस को पसंद नहीं आया। लैसनर बार बार फ्राइडे की जीद कर रहे थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं