इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के लिए बुरी खबर सामने आई है। ये टेप्ड एपिसोड शानदार रहा लेकिन व्यूअरशिप के मामले में फिर गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशइप 1.83 मिलियन रही। ये काफी कम हैं। ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। पिछले हफ्ते 2 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप थी। 10 प्रतिशत की कमी सीधे-सीधे इस हफ्ते देखने को मिली है। टीएलसी पीपीवी के बाद हुई रॉ को भी ज्यादा रेटिंग नहीं मिल पाई। और इस हफ्ते तो ये गिरावट कुछ ज्यादा ही देखने को मिली।
ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के बीच असल जीवन में लड़ाई हुई
पहला घंटा- 1.955 मिलियन
दूसरा घंटा- 1.864 मिलियन
तीसरा घंटा- 1.686 मिलियन
269,000 व्यूवर्स इस बार रॉ को खोने पड़े हैं। 2019 की ये सबसे कम व्यूअरशिप हैं। तीसरे घंटे में तो 1.686 मिलियन व्यूअरशिप रही, जो कि इस साल की सबसे कम है। साल खत्म होने को है और इस तरह की खबर आना अच्छी बात नहीं है।
पिछले साल क्रिसमस के टाइम पर रॉ की व्यूअरशिप काफी अच्छी रही थी। लेकिन साल काफी कम रही है। अब कंपनी को अपनी व्यूअरशिप पर ध्यान देना होगा। वरना अगले साल भी यही हाल होगा। वैसे भी साल 2019 में हमेशा व्यूअरशिप कम ही रही हैं। इस वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।