WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद हुई रॉ में मुस्तफा अली ने सरप्राइज वापसी की। पिछले सात महीने से मुस्तफा अली WWE से बाहर थे। मुस्तफा अली ने रिंग में वापसी भी की और बड़ा मैच भी जीता। WWE रॉ में मुस्तफा अली ने रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ टीम बनाकर एमवीपी, बॉबी लैश्ले और शैल्टन बैंजामिन का मुकाबला किया। इस सिक्स मैन टैग टीम मैच का अंत मुस्तफा अली की टीम की जीत के साथ हुआ। मुस्तफा ने एमवीपी को पिन कर के जीत दिलाई। ये मैच तब बुक किया गया था जब एमवीपी ने रिकोशे और एलेक्जेंडर को चुनौती पेश की थी। बेबीफेस के तौर पर इस मैच से अली को काफी फायदा मिला। The team of @AliWWE, @KingRicochet & @CedricAlexander are looking SPECTACULAR on #WWERaw! pic.twitter.com/wAeXUOf9JX— WWE (@WWE) July 21, 2020WWE बैकस्टेज में अली का दिखा अलग रूपइस हफ्ते WWE रॉ में बड़ी जीत के बाद WWE प्रोडक्शन क्रू ने बैकस्टेज अली का इंटरव्यू लिया। यहां उनकी वापसी और बड़ी जीत के बारे में पूछा गया। मुस्तफी अली ने कहा कि मैच के बाद वो कापी अच्छा महसूस कर रहे थे। इसके अलावा मुस्तफा अली ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है। 7 महीने बाद मैंने वापसी की है। इस बीच हमेशा शीशे में देखकर मैं ये सही करता था कि मैंने क्या गलत किया। दूसरों को दोष देने से अच्छा है कि अपने आप में सुधार करना चाहिए। मैंने निर्णय लिया कि अपने आप मैं बदलाव लाऊंगा। और मैंने अभी इसे साबित किया है। बड़े सुपरस्टार्स के सामने सिक्स मैन टैग टीम मैच में अपने आप को मैंने दिखाया। मुझे वापसी कर खुशी हो रही है। मैंने काफी टाइम बरबाद किया है। मैं इस टाइम को अभी से ही सुधारूंगा। अभी आपके सामने WWE का फ्यूचर खड़ा है।EXCLUSIVE: @AliWWE is ready to make up for a LOT of lost time now that he's BACK on #WWERaw! pic.twitter.com/p4cTTQr2fp— WWE Network (@WWENetwork) July 21, 2020WWE में मुस्तफा अली ने हमेशा से अपने आप को साबित किया है। हालांकि चोट ने उन्हें काफी परेशान किया था। लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा