Raw Netflix Premiere Surprises Can Happen (6 January 2025): WWE Raw का इस हफ्ते Netflix पर प्रीमियर देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिलने वाला है। यही नहीं, जॉन सीना की इस हफ्ते रेड ब्रांड के जरिए वापसी होने वाली है। इसके अलावा शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर को हरा सकते हैं जे उसो
इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर पर ड्रू मैकइंटायर vs जे उसो मैच होना है। देखा जाए तो ड्रू मौजूदा समय में काफी खतरनाक रूप में आ चुके हैं। यही कारण है कि मुकाबले में मैकइंटायर द्वारा मेन इवेंट जे को हराए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि स्कॉटिश वॉरियर रिटर्न के बाद से ही जे के अलावा जिमी उसो और सैमी ज़ेन को भी टारगेट करते हुए आए हैं। यही कारण है जिमी और सैमी द्वारा मुकाबले में दखल देकर ड्रू मैकइंटायर का ध्यान भटकाए जाने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। वहीं, जे उसो इस चीज का फायदा उठाकर ड्रू को हराते हुए चौंका सकते हैं।
4- WWE Raw में बैकी लिंच के साथ-साथ एलेक्सा ब्लिस की भी वापसी हो सकती है
बैकी लिंच ने 27 मई 2024 को Raw में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में मिली हार के बाद से ही WWE से दूरी बना रखी है। लिव को इस हफ्ते रेड ब्रांड में रिया रिप्ली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। ऐसा लग रहा है कि मॉर्गन चीटिंग के जरिए यह मुकाबला जीत सकती हैं। वहीं, इस मैच के बाद बैकी वापसी करके लिव मॉर्गन के साथ दुश्मनी जारी रखते हुए उन्हें झटका दे सकती हैं।
एलेक्सा ब्लिस Royal Rumble 2023 में मैच लड़ने के बाद से ही WWE से गायब हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्लिस की वापसी ज्यादा दूर नहीं है और उनका Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए सरप्राइज रिटर्न कराया जा सकता है। देखा जाए तो एलेक्सा अतीत में अंकल हाउडी के भाई ब्रे वायट की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। यही कारण है कि वो अंकल हाउडी के साथ वापसी करके Wyatt Sick6 को जॉइन कर सकती हैं।
3- WWE Raw में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच का विवादित तरीके से अंत हो सकता है
जैसा कि हमने बताया कि सीएम पंक Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ने वाले हैं। इस मुकाबले में उनकी भिड़ंत कट्टर दुश्मन सैथ रॉलिंस से होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि पंक और रॉलिंस मुकाबले के दौरान एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए हदों को भी पार करने वाले हैं।
संभव है कि इस वजह से सीएम vs सैथ के इस ब्लॉकबस्टर मैच का विवादित तरीके से अंत हो सकता है। इससे फैंस जरूर हक्के-बक्के रह जाएंगे। इसके साथ ही उनके मन में इस चीज को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी कि बेस्ट इन द वर्ल्ड vs द आर्किटेक्ट राइवलरी में आगे क्या देखने को मिलने वाला है।
2- WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर जॉन सीना ओपन चैलेंज देकर मैच लड़ सकते हैं
जॉन सीना इस हफ्ते Raw में वापसी के जरिए अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करने वाले हैं। ट्रिपल एच ने हाल ही में खुलासा किया कि सीना इस टूर के दौरान काफी रेसलिंग करने वाले हैं। इस वजह से जॉन के Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।
संभव है कि सीनेशन लीडर अपना प्रतिद्वंदी ढूढ़ने के लिए ओपन चैलेंज दे सकते हैं। इसके बाद कोई बड़ा सुपरस्टार उनके चैलेंज को स्वीकार कर सकता है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि जॉन सीना संभावित मुकाबले में उस सुपरस्टार को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
1- पॉल हेमन WWE Raw में रोमन रेंस को धोखा देकर द रॉक के साथ आ सकते हैं
रोमन रेंस को इस हफ्ते Raw में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ का सामना करना है। रोमन के वाइजमैन पॉल हेमन इस मुकाबले के विजेता को उला फाला पहनाकर उसे अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करेंगे। बता दें, हेमन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में दिए प्रोमो में इशारे से द रॉक की तरफ होने के संकेत दिए थे।
संभव है कि ट्राइबल कॉम्बैट मैच के दौरान द रॉक वापसी करके रोमन रेंस को हैरान कर सकते हैं। उसी वक्त पॉल हेमन, रोमन पर सरप्राइज अटैक करके उन्हें धोखा दे सकते हैं। इसके बाद सोलो सिकोआ, रेंस को समोअन स्पाइक देकर पिन करते हुए एकमात्र ट्राइबल चीफ बन सकते हैं। वहीं, पॉल हेमन आखिरकार सोलो को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज कर सकते हैं और द रॉक की तरफ होने का ऐलान कर सकते हैं।