Triple H Revealed John Cena Big Plan: जॉन सीना (John Cena) की WWE टीवी पर वापसी ज्यादा दूर नहीं रह गई है़। वो Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करने वाले हैं। अब ट्रिपल एच (Triple H) ने इस चीज को लेकर डिटेल्स दिए हैं कि जॉन 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान क्या करने वाले हैं। बता दें, दिसंबर 2025 में सीनेशन लीडर के रिटायरमेंट टूर का अंत हो जाएगा और वो अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह देंगे। ट्रिपल एच ने हाल ही में SI Media पॉडकास्ट से बातचीत की।
इसी दौरान उन्होंने WWE फैंस को खुशखबरी देते हुए 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को लेकर बनाए जबरदस्त प्लान का खुलासा किया। द गेम ने बताया कि जॉन सीना ने इस साल WWE को अपना मुख्य फोकस बनाया है और वो जमकर रेसलिंग करने वाले हैं। ट्रिपल एच की माने तो सीना इस साल लाइव इवेंट में भी कुछ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। यह चीज दर्शाती है कि जॉन WWE में अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। WWE के मौजूदा क्रिएटिव हेड ने SI Media पॉडकास्ट पर सीनेशन लीडर के बारे में बात करते हुए कहा,
"जॉन सीना ने 2025 में इसे मुख्य फोकस बनाया है और इसके प्रति पूरी तरह समर्पित होने वाले हैं। वो कुछ लाइव इवेंट्स का हिस्सा होंगे। वो टीवी का हिस्सा होंगे। वो हर जगह मौजूद नहीं रहेंगे बल्कि उन शोज में आएंगे जहां उनकी जरूरत होगी। जॉन सीना चुनिंदा प्रीमियम लाइव इवेंट्स में भी कम्पीट करेंगे। वो इस साल काफी रेसलिंग करने वाले हैं।"
जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मैच कब लड़ा था?
जॉन सीना ने पिछले साल WrestleMania के बाद हुए Raw में द मिज़ और आर-ट्रुथ के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जजमेंट डे को हराया था। वहीं, सीना ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मैच Crown Jewel 2023 में लड़ा था। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी सोलो सिकोआ थे। सोलो ने इस मैच में सीनेशन लीडर की हालत काफी खराब कर दी थी और अंत में जीत हासिल करने में भी कामयाब रहे थे। जॉन सीना इस हार के बाद काफी निराश दिखाई दिए थे और देखना रोचक होगा कि WWE में वापसी के बाद उन्हें सिकोआ से अपना बदला लेने का मौका मिलता है या नहीं।