इस हफ्ते की रॉ शानदार रही। कई बड़े मैच यहां पर देखने को मिले। रॉयल रंबल काफी नजदीक आ रहा है। अगले हफ्ते की रॉ भी शानदार होने वाली है। क्योंकि अगले हफ्ते रॉयल रंबल से पहले अंतिम रॉ होगी। WWE ने इसकी तैयारी अभी से कर दी है। इसके लिए मैचों और सैगमेंट्स का एलान कर दिया गया है।रॉ में इस हफ्ते लैसनर नजर आए। उऩ्होंने आर ट्रुथ को एफ 5 दिया। अब वो अगले हफ्ते रॉ में भी नजर आएंगे। पिछले हफ्ते लैसनर ने ये एलान किया था कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे और नंबर वन पर एंट्री करेंगे। इस हफ्ते लैसनर ने आर ट्रुथ को अपना शिकार बनाया। देखना होगा अगले हफ्ते रॉ में आकर लैसनर किसे अपना शिकार बनाएंगे।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट हो सकते हैंरे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच यूएस टाइटल के लिए जंग काफी समय से चल रही है। रॉयल रंबल से पहले इनके बीच इस चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इन दोनों के बीच लैडर मैच का एलान कर दिया गया है। और ये यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।इसके अलावा मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा। रूसेव, लाना और लैश्ले की स्टोरीलाइऩ से सभी वाकिफ हैं। इस स्टोरीलाइऩ में मैंडी रोज भी आ गई थीं। अब अगले हफ्ते रूसेव, मैंडी और लाना, लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।NEXT WEEK on #RAW...🔴 #WWEChampion @BrockLesnar & @HeymanHustle are BACK.🔴 @reymysterio vs. @AndradeCienWWE #USTitle #LadderMatch🔴 @RusevBUL & @YaOnlyLivvOnce vs. @fightbobby & @LanaWWE pic.twitter.com/oNk6yh4ngo— WWE (@WWE) January 14, 2020