डब्लू डब्लू ई(WWE) ने अगले हफ्ते रॉ के लिए दो बड़े सैगमेंट की घोषणा की है आपको बता दें कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड का सीजन प्रीमियर होने जा रहा है। शायद इसी कारण WWE ने अगले हफ्ते के लिए कई बड़े मैच और सैगमेंट्स की घोषणा की है।साथ ही इस हफ्ते रॉ में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ एक सैगमेंट के दौरान द मिज ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते रॉ में दो हॉल ऑफ़ फेमर्स रिक फ्लेयर और हल्क होगन द मिज़ टीवी सैगमेंट का हिस्सा होंगे।यह भी पढ़े: ब्रे वायट के कैरेक्टर में बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईIt's GODDESS vs. BOSS on the SEASON PREMIERE of #RAW next week when @AlexaBliss_WWE battles @SashaBanksWWE!And, oh yeah, @mikethemiz welcomes @HulkHogan & @RicFlairNatrBoy to #MizTV! pic.twitter.com/iYf4ExdeTL— WWE (@WWE) September 24, 2019इन सब के अलावा अगले हफ्ते रॉ में WWE की दो सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स के बीच मैच होगा। आपको बता दें, इस हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स और निकी क्रॉस के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान बेली द्वारा निकी का ध्यान भटकाने का फायदा उठाते हुए बॉस ने सबमिशन के जरिए निकी क्रॉस को हरा दिया। रिंग के बाहर खड़ी एलेक्सा ब्लिस ने बेली पर हमला करके इस हार का बदला लेना चाहा लेकिन तभी साशा ने ब्लिस पर अटैक करके उनकी खूब पिटाई की। WWE ने रॉ प्रीमियर एपिसोड के लिए इन दोनों के बीच मैच की घोषणा कर दी।नए सीजन के शुरुआत के साथ ही WWE ने रॉ के लोगो के अलावा और भी कई चीजों में बदलाव किया है। रॉ का अगला एपिसोड WWE के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि स्मैकडाउन का भी जल्द ही फॉक्स पर डेब्यू होने जा रहा है। अब देखना काफी जबरदस्त होगा कि अगले हफ्ते के एपिसोड में किस तरह का रोमांच देखने को मिलता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं