इस हफ्ते के रॉ की शरुआत से पहले WWE के मेन इवेंट टेपिंग का आयोजन किया गया ,जहाँ WWE कि एक फिमेल सुपरस्टार को चोट लग गयी।डैना ब्रूक का सामना इस हफ्ते के रॉ के शुरू होने से पहले साराह लोगन से हुआ और इस मैच के दौरान उनके सिर पर चोट लगने के कारण सिर से खून आने लगा जिसके बाद मैच को रोक दिया गया।हाल ही के कुछ समय से डैना ब्रूक WWE के किसी भी मेन रोस्टर टीवी शो पर नही दिख रही हैं और इनका आखिरी हाई-प्रोफाइल मैच मनी इन द बैंक लैडर मैच था। इस मैच में उनके बेहतरीन काम किया जिस वजह से उन्हें क्राउड का सपोर्ट भी मिला ,लेकिन इसके बाद से वह सिर्फ इस मैच के अलावा एक अन्य मेन इवेंट में हिस्सा लिया।ये भी पढ़ें:-AEW न्यूज़: रैने यंग ने जॉन मोक्सली का सवाल फैंस के सामने रखाऐसा ही कुछ हाल डैना ब्रूक की तरह साराह लोगन का भी हैं जो सुपरस्टार शेक-अप के बाद रायट स्क्वॉड से अलग होकर रॉ में आ गयी थीं लेकिन वह भी सिर्फ WWE मेन इवेंट में ही भाग ले रही हैं। इस हफ्ते के रॉ के शुरुआत से पहले WWE के मेन इवेंट टेपिंग का आयोजन किया गया जहाँ दो मैच हुए जिनमें से एक साराह लोगन और डैना ब्रूक के बीच हुआ लेकिन डैना ब्रूक इस मैच के दौरान उनके सिर पर चोट लगने के कारण सिर से खून आने लगा जिसके बाद मैच को रोक दिया गया।रैसलिंग जानकार के मुताबिक बताया कि यह चोट डैना ब्रूक को तब लगी जब उन्हें रिंग कि और फेंका गया जहाँ उनका सिर टर्नबकल से टकरा गया और उनके सिर से खून आने लगा । इसके बाद रेफरी ने एक्स साइन दिखा दिया और बैकस्टेज से WWE के कर्मियों द्वारा आकर उन्हें उपचार के लिए वहाँ से बैकस्टेज ले जाया गया ।Good to see the crowd showing her support and even better to see Dana walking out on her own power. After what happened to Becky last year right before Survivor Series, you can't be too careful. How the hell can you question Dana's toughness now? YOU CAN'T! https://t.co/yoSHbWiSmn— DanaBrookeFans (@DanaBrookeFans1) June 18, 2019Dana Brooke just broke her face on Main Event... it was horrible— Matt McCarthy (@mccarthyredhead) June 17, 2019इस हफ्ते का दूसरा मैच रॉबर्ट रूड और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच हुआ और इस मैच को रोबर्ट रुड ने जीत लिया । हम आशा करते है कि डैना ब्रूक को ज्यादा चोट ना लगी हो और वह जल्द रिंग में वापसी करें ।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं