हाल ही में WWE कमेंटेटर रैने यंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। जिसमें उन्होंने अपने पति और AEW सुपरस्टार जॉन मोक्स्ली का सवाल फैंस के सामने रखा। रैने यंग ने ट्वीट में एक लाइन लिखी, जिसमें लिखा हुआ था कि क्या तुमने नेक्रो बचर और समोआ जो का मैच देखा है और उस लाइन के आगे JM या जॉन मोक्सली लिखा हुआ था।“Have you ever watched Necro Butcher vs Samoa Joe?” -JM— Renee Young (@ReneeYoungWWE) June 16, 2019Samoa Joe and Necro Butcher beating the hell out of each other. pic.twitter.com/InadMCXAzZ— AlanJG (@AllanJG9) June 11, 2019डीन एम्ब्रोज ने हाल ही में WWE छोड़ी है और अब वह वापस अपने पुराने नाम जॉन मोक्स्ली के नाम से AEW के अलावा अन्य रैसलिंग प्रमोशन में फाइट करते हुये नजर आ रहे हैं। डीन एम्ब्रोज WWE में आने से पहले इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में जॉन मोक्स्ली नाम से फाइट करते थे और अपनी हार्डकोर रैसलिंग के लिये दुनिया भर में प्रसिद्ध थे। बाद में WWE से जुड़ गये और WWE में बेहतरीन काम किया, पर कुछ समय से वह WWE में अपनी पोजीशन खुश नही थे।ये भी पढ़ें: 3 तरीकों से रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता हैWWE छोड़ने के बाद जल्द ही उन्होंने AEW पीपीवी डबल या नथिंग के अंत में धमाकेदार डेब्यू किया और पूरी दुनिया को चौंका दिया। और उन्होंने क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर हमला कर दिया और AEW के शानदार पीपीवी का शानदार अंत किया।इसके अलावा NJPW और अन्य इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में फाइट करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने हाल के एक इंटरव्यू में कहा कि WWE छोड इंडिपेंडेंट़ रैसलिंग प्रमोशन में फाइट कर उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे वह फिर 18 साल के हो गए हैं।जल्द ही डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्सली AEW के फायटर फेस्ट पीपीवी में मैच लड़ेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं