रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा सितारा माना जाता है। वह ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं और उन्होंने 4 बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा भी लिया है। वह अपने WWE करियर के ज्यादा मौकों पर चैंपियनशिप के आसपास ही दिखाई दिए हैं।
ल्यूकीमिया के चलते WWE से जाने के बाद उन्होंने फरवरी 2019 में वापसी की। इसके बाद उन्होंने द शील्ड से साथ काम किया और रैसलमेनिया में मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। सुपरस्टार शेक-अप के बाद वह स्मैकडाउन में चले गए और तबसे उनकी बुकिंग बहुत ज्यादा खराब हो गयी है।
वह शेन मैकमैहन के खिलाफ स्टोरीलाइन में है और उन्होंने सुपर शोडाउन में रोमन रेंस को हराया भी था। स्टॉम्पिंग ग्राउंड में वह एक बार फिर रैसलमेनिया 35 के रीमैच में उतरने वाले हैं। WWE ने उन्हें बहुत बुरी तरह से उपयोग किया है।
विंस द बिग डॉग को टॉप बेबीफेस बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अभी तक रोमन को चैंपियनशिप फ़्यूड में नहीं डाला है लेकिन आज हम बात करने वाले है 3 तरीकों के बारे में जिससे रोमन रेंस को एक बार फिर चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- 2 तरीकों से रोमन रेंस जल्द ही WWE में विलन बन सकते हैं
#3 सैथ रॉलिंस पर अटैक करके हील टर्न
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस काफी अच्छे दोस्त है। रोमन ने कभी भी अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नहीं हारा है और न उन्होंने अभी तक किसी भी रीमैच की मांग की है। विंस हमेशा से ही फैंस को चौंकाने के लिए बड़े सरप्राइज प्लान करते हैं।
इस बार वह WWE यूनिवर्स को बहुत बड़ा शॉक दे सकते हैं जब रोमन रेंस हील टर्न करके सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दे। द बिग डॉग को WWE यूनिवर्स ने कभी भी फेस सुपरस्टार के रूप में स्वीकार नहीं किया है, विंस उनके कैरेक्टर में बदलाव करके फैंस को कुछ नई चीज दिखा सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं