पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने पिछले कुछ प्रोमो से WWE यूनिवर्स को अपनी नए गिमिक के बारे में बताया है। वह भी स्मैकडाउन के एपिसोड में ब्रे वायट की तरह प्रोमो कट कर रहे हैं। फैंस ब्लैक को WWE रिंग में जल्द देखना चाहते हैं। अब एलिस्टर ब्लैक के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर सामने निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि WWE मैनेजमेंट ब्लैक को जल्द ही काफी बड़ा पुश देने वाली है। वह WWE की सुपरस्टार्स को पुश देने वाली सूची में सबसे ऊपर हैं। इससे साफ है कि पूर्व चैंपियन जल्द ही रिंग में भी उतर सकते हैं।एलिस्टर ब्लैक ने मेन रोस्टर पर रिकोशे के साथ टैग टीम में डेब्यू किया था। उन दोनों ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया और लग रहा था कि अब यह टीम WWE के टैग टीम डिवीज़न की अहम टीम बन जाएगी। दोनों ने रैसलमेनिया 35 में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच भी लड़ा था।ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मैच जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश कियाWWE ने सुपरस्टार शेक-अप के बाद रिकोशे को रॉ में और ब्लैक को स्मैकडाउन में भेज दिया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE के कई सारे लोग एलिस्टर ब्लैक के साथ हैं और उन्हें जल्द ही अच्छा पुश मिलने वाला है।एलिस्टर ब्लैक के पास प्रतिभा और स्किल्स की कोई कमी नहीं है। अगर WWE उन्हें अच्छे से उपयोग करने में सफल रही तो वह कंपनी के टॉप स्टार भी बन सकते हैं। WWE ने लगभग सारे NXT कॉल-अप्स को काफी बुरी तरह से उपयोग किया है। Someone PLEASE pick a fight with Aleister Black.His promos are so good and he deserves to play a huge role on SmackDown going forward pic.twitter.com/eIjEn9nCcS— GiveMeSport - WWE (@GMS_WWE) June 12, 2019रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लैक की पहली फ़्यूड द वाइपर रैंडी ऑर्टन के साथ होगी। देखना होगा कि पूर्व NXT सुपरस्टार को स्मैकडाउन में किस प्रकार की बुकिंग मिलती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं