TLC पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। कुछ ही दिनों बाद इस साल का ये अंतिम पीपीवी होगा। मैच कार्ड में कई मैच जोड़ दिए गए है। ये पीपीवी शानदार होने वाला है। एक और मैच इस लिस्ट में जोड़ दिया गया है। WWE बैकस्टेज के लेटेस्ट एपिसोड में द वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला तय कर दिया गया है। द वाइकिंग रेडर्स अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज के तौर पर टीएलसी में डिफेंड करेंगे। यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाएBREAKING:The @WWE RAW Tag-Team Champions @Ivar_WWE & @Erik_WWE are issuing an open challenge this Sunday at #WWETLC. #WWEBackstage pic.twitter.com/IYhOLcCTAW— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 11, 2019वाइकिंग रेडर्स ने जब से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है उन्हें हराना काफी मुश्किल हो रहा है। अपनी धाक उन्होंने यहां पर जमाकर रखी है। पूरे रोस्टर से गुजर कर उन्होंने रॉबर्ट रूड और जिगलर को हराकर ये चैंपियनशिप हासिल की थी। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने इन्हें जरूर पिन किया था लेकिन वो चैंपियनशिप हासिल नहीं कर पाए। वाइकिंग रेडर्स ने ओपन चैलेंज अब यहां पर दे दिया है। यानि की टीएलसी में कोई ना कोई टैग टीम आकर इनके खिलाफ मुकाबला करेगी। अब ये काफी मजेदार मैच होने वाला है। क्योंकि अभी तक प्रतिद्वंदी का पता नहीं है। और जो भी होगा वो काफी धमाकेदार होगा। 15 दिसंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। अब ये बड़ा सरप्राइज होगा कि वाइकिंग रेडर्स को चुनौती देने यहां कौन आएगा।