Create

Raw के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
Enter caption

रॉ में मनी इन द बैंक को लेकर कहानियां आगे बढ़ी। दो ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले जबकि ब्रे वायट का नया किरदार फैंस के सामने आखिरकार आ गया। ट्रिपल एच ने रॉ की आगाज किया लेकिन एजे स्टाइल्स के प्रदर्शन को सभी ने पंसद किया। डबल चैंपियन बैकी लिंच को भी नया चैलेंजर मिल गया जबकि सैथ रॉलिंस अब मनी इन द बैंक में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।

(रॉबर्ट रूड ने रिकोशे को हराया, एजे स्टाइल्स ने कॉर्बिन को। सैथ रॉलिंस ने आके स्टाइल्स को बधाई दी और चैंपियन ने इज्जत दिखाई। )

(मैंने नए ब्रे वायट को देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कोई पंच लाइन नहीं थी )

(मैं फायर फ्लाइ फन हाउस का हिस्सा बनना चाहता हूं।)

(ब्रे वायट का ये वाला किरदार काफी पंसद आया)

(समोआ जो , रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के बीच एक अच्छा मैच)

(बॉबी रूड एक तरीके से रिक रूड की तरह दिख रहे हैं।)

(मुझे रॉ को लेकर कोई शिकायत नहीं है। एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। )

(ये देखने के लिए बेताब हूं कि ब्रे वायट किसके खिलाफ बुक होते हैं। )

(मैं इस लड़ाई का काफी समय से इंतजार कर रहा था।)

(एजे स्टाइल्स ने अच्छा काम किया।)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment