रैसलमेनिया से पहले हुई अंतिम रॉ काफी शानदार रही। रॉ की शुरूआत इस बार स्टेफनी मैकमैहन ने बडे एलान के साथ की। मेन इवेंटं मैच के बारे में उन्होंने यहां पर बताया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री् की। लेकिन इस बार उन्हें मार खानी पड़ी। सैथ रॉलिंस ने लो ब्लो देकर उन्हें पीट दिया। इसके बाद कई धमाकेदार मैच यहां देखने को मिले। फैंस को इस एपिसोड में काफी मजा आया। रोमन रेंस को भी बैकस्टेज में मैकइंटायर ने पीट दिया। रैसलमेनिया के लिए कुछ बड़े मैचों का एलान भी हुआ। लेकिन सबसे खास 6 विमेंस टैग टीम मैच रहा। इस मैच में एक तरफ बैकी लिंच, शार्लेट और रोंडा राउजी थी। तीनों ने आपस में ही हमला कर दिया। एरीना का माहौन ऐसा हो गया था कि पुलिस ने आकर तीनों को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। लेकिन ये काफी शानदार रहा। इसके अलावा कर्ट एंगल का भी रॉ में अंतिम दिन था। मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन ने रे मिस्टीरियो को हरा दिया। बतिस्ता ने भी आकर ट्रिपल एच को चुनौती दे डाली। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो काफी शानदार रहा। फैंस ने भी इस शो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। Idk about that #Raw as a go home show why didn't the ladies close it?— Shawn Styles (@strt5150) April 2, 2019(विमेंस को शो क्लोज करना चाहिए था)I love Jobber matches they are way more fun. More enhancement stuff please! #RAW #Wrestlemania— Jobber Knocker Wrestling Podcast (@JobberkNocker) April 2, 2019(जॉबर के मैच काफी अच्छे थे। )Kurt Angle beats Baron Corbin in under a minute at Mania #RAW then Cena comes out for Angle’s proper final match .....until Angle competes in Saudi Arabia— UGCROWNS (@UGCrowns) April 2, 2019(रैसलमेनिया में कर्ट एंगल जल्दी ही बैरन को हरा देंगे और इसके बाद जॉन सीना आकर फाइनल मैच लड़ेंगे।)The women's segment was the best part of Raw, the rest was trash. #Raw— John Ledesma (@JohnnyNBA) April 2, 2019(विमेंस का सैगमेंट काफी शानदार था)The live crowd just gave that whole thing a standing ovation after. 😂 #Raw— Kim (@kimberlasskick) April 2, 2019(शो के बाद लाइव क्राउड ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।)Worst WM go home show ever! #RAW— Scratchatory. (@DjJohnnySixx) April 2, 2019(रॉ कुछ खास नहीं थी।)The finest Samoan!😍The big dog @WWERomanReigns #Legend!😎#Raw!!! pic.twitter.com/UQoSreznEW— Anjali👑RomanEmpire👑 (@AnjaliReignsB2R) April 2, 2019(बिग डॉग लैजेंड हैं।)Dave Batista really knows how to handle a mic...am I right? #RAW pic.twitter.com/s96ptEwiw8— Wayne Perala (@smartplay31) April 2, 2019(बतिस्ता को माइक पकड़ना नहीं आता है।)Seth Rollins as a babyface is an unlikeable B+ player and the B stands for Biggidy Bitch #RAW— Sidgwick (@MSidgwick) April 2, 2019(सैथ रॉलिंस बेबीफेस है लेकिन काम बी प्लस प्लेयर वाला किया है। )(That was a such dud ending to #RAW. This is the go home to Mania we should hyped up! We deserve better. #Wrestlemania— Jobber Knocker Wrestling Podcast (@JobberkNocker) April 2, 2019(शो की एंडिंग कुछ खास नहीं थी। उम्मीद है रैसलमेनिया काफी अच्छा होगा।)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।