मनी इन द बैंक से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। जितना धमाकेदार आगाज हुआ उतना ही अच्छा अंत देखने को मिला। बड़ा सुपरस्टार अब लैडर मैच का हिस्सा नहीं है। जबकि विमेंस टाइटल मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन के खिलाफ मेन इवेंट में मुकाबला किया लेकिन ड्रू मैकइंटार और कॉर्बिन ने सैमी का साथ दिया। रॉ के इस एपिसोड के बाद फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। I enjoyed all the matches of tonight #RAW— ♪·¯·♫¸¸ ♡ 𝓜𝓾𝓼𝓴𝓪𝓷 ♡ ¸¸♫·¯·♪~Aria🤫 (@MuskanForYou) May 14, 2019(मैंने सभी मुकाबलों का मजा उठाया)That was the worst #RAW I’ve seen in a long time.—  Rob  (@crownprince8282) May 14, 2019(रॉ का बेकार शो था)Every week same shit!! #RAW I dont know what a story Drew and Corbin want to tell us every week!?!— Mr. SuAd B (@sxpress73) May 14, 2019(हर हफ्ते एक जैसी कहानी। ड्रू और कॉर्बिन हर हफ्ते क्या कहना चाहते हैं।)Worst show ever! Need to get back to just wrestling. No crap just wrestle. #RAW— Rhonda Fitch (@rhondafitch55) May 14, 2019(अब तक का सबसे बेकार शो)No complaints about #raw tonight. Solid— Mike D (@IronMike333) May 14, 2019(रॉ के लिए कोई शिकायत नहीं है इस बार)Overall I would say it was a pretty decent Raw tonight. With Sami Zayn competing in the men’s MITV ladder match we could have another champion like Daniel Bryan if he wins. #RAW— Matthew Worden (@MattTheRurouni) May 14, 2019(देखा जाए तो रॉ का शो अच्छा था। सैमी जेन ने MITB के लिए जगह बना ली। लग रहा है कि ब्रायन की तरह एक और चैंपियन मिलने वाला है)#raw was better than last week. Granted that’s really not saying much.— Gary Smith (@Garywearsnike) May 14, 2019(पिछले हफ्ते से कई ज्यादा अच्छी थी इस बार की रॉ)This week is actually good. Good #raw after a loooong time.— Nik6Chowdary (@niketh777) May 14, 2019(ये हफ्ता सही है, लंबे वक्त के बाद रॉ अच्छी थी)I guess Elias is the new Undertaker. #Raw— Brad AEWard #AllElite (@BradWardFight) May 14, 2019(मुझे लग रहा है कि इलायस नए अंडरटेकर बनने वाले हैं। )#WWE #Raw was decent tonight looking forward to seeing what happens on WWE Smackdown tomorrow night— Brock Marsh (@Brock316) May 14, 2019(रॉ ठीक थी लेकिन अब देखना होगा कि स्मैकडाउन कैसी होती है)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं