इस हफ्ते की रॉ ठीक थी, लेकिन इसे ज्यादा अच्छा नहीं बोल सकते हैं। फेटल 5 वे मैच को पसंद किया। जिसमें रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स, रिकोशे, नाकामुरा और रॉबर्ट रूड ने हिस्सा लिया। हालांकि अंतिम पलों में फैंस ने वो देखा जिसकी उम्मीद नहीं थी। फीन्ड ने भयानक एंट्री करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपना शिकार बनाया। वहीं अब फैंस ने रॉ के इस एपिसोड को लेकर प्रतिक्रियाएं दी है। I have no words for #TheFiend, for real.When I think it can't amazes me more, he does. What a character, what a story, simply incredible #WWE #RAW— Salvador 👁️ (@towiu18) September 24, 2019(फीन्ड के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। जब मुझे लगता है कि ये कैरेक्टर अच्छी नहीं होगा तभी मजा आता है। क्या शानदार किरदार है, अच्छा स्टोरी है। )#TheFiend is awesome— Heath Gibbs (@golden_1_gibbs) September 24, 2019(फीन्ड काफी जबरदस्त है)#TheFiend is money. Hell in A Cell is going to be amazing.— GekkouKitsune (@TNWNC) September 24, 2019(फीन्ड पैसा है, हैल इन ए सैल काफी जबरदस्त होने वाली है)#TheFiend is the best thing to happen in the @WWE since.....— Recruit University (@coach_kuartez) September 24, 2019( WWE बनने के बाद फीन्ड सबसे अच्छी चीज़ है।)The ending of the match tonight was great. Braun was shown to be able to overpower & defeat Seth Rollins anytime. #TheFiend was shown to be a truly horrifying, supernatural force of nature. Seth Rollins looks inferior to The Fiend and Braun Strowman. It's a win-win.— Aaron N. Fissel (@GreenScar90) September 24, 2019(मैच का अंत काफी जबरदस्त था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साफ किया कि वो कभी भी सैथ रॉलिंस को हरा सकते हैं। फीन्ड ने भी अपनी ताकत को सबके सामने दिखा दिया। )#TheFiend is like the modern day verison of Mankind and I like it— Chanel Cook (@ccookstar1218) September 24, 2019(फीन्ड मॉर्डन एरा के मैनकाइंड है जो मुझे पसंद है)Bray is the best thing going right now #Raw— Joey Sanders (@JoeySandersNY) September 24, 2019(ब्रे वायट इस समय सबसे अच्छा चल रहे हैं। )This has been one of the best episodes of #Raw in weeks. That #Fatal5Way was really fun. Corbin and Gable killed it. Nikki and Sasha was a real banger. Even the OC and Viking Raiders was good. Give guys time and let them go. Enjoyed it.— Bob Avery (@bobzevon) September 24, 2019(रॉ का कुछ हफ्तों में सबसे अच्छा एपिसोड था। फेटल 5 वे मैच मजेदार था। कॉर्बिन ने गेबल की हालत बुरी कर दी थी। निकी और बैंक्स भी ठीक था। जबकि ओसी और वाइकिंग रेडर्स भी शानदार थे। )Enjoyed #RAW tonight. Hope #SDLive can follow it— Wrestling Guy Store (@WrestlingGuyHP) September 24, 2019(रॉ का काफी आनंद लिया, उम्मीद करते हूं कि स्मैकडाउन भी ऐसी रहे)Are we going to get a Triple Threat at Hell In A Cell now? It is the only way Seth can retain without ruining the Fiend #RAW— Derek Love (@Master_love007) September 24, 2019(क्या हैल इन ए सैल में ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है क्योंकि यहीं तरीका है जिससे रॉलिंस अपने टाइटल को फीन्ड के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं।)That ending with Rollins, Strowman & The Fiend #RAW pic.twitter.com/z1YHdWvpS7— Prescott Dormoh (@Breathe215) September 24, 2019(रॉलिंस, स्ट्रोमैन और फीन्ड का क्या जबरदस्त अंत था। )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं