क्रिसमस के मौके पर फैंस को रॉ का एक बेहद धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड में एक्शन, ड्रामा और रोमांच के साथ साथ कई ऐतिहासिक एलान भी हुए। सबसे पहले स्ट्रीट फाइट देखने को मिली जिसको फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। इस मैच में इलायस और बॉबी लैश्ले ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का मैच देखने को मिला। 6 विमेंस टैग मैच के साथ साथ जिंदर महल और हीथ स्लेटर का मैच जिसमें फेमस सुपरस्टार ने वापसी की। ट्रिपल थ्रेट मैच में फिन बैलर, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ। इसके अलावा रोंडा राउजी ने अपनी दोस्त नटालिया के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल को डिफेंड किया, मैच के बाद दोनों काफी भावुक दिखी। वहीं विंस मैकमैहन ने बैकस्टेज से बड़ा एलान किया, ये भी बताया कि जॉन सीना कब और कहां आने वाले हैं जबकि विमेंस के लिए बड़ा एलान किया और अगले हफ्ते के लिए मैच भी बुक किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस ने क्रिसमस के मौके पर हुए रॉ के इस एपिसोड को काफी पंसद किया और उम्मीद है कि नए साल के शो को भी पंसद करें। चलिए नजर डालते है की ट्विटर पर फैंस क्या कहा। #raw Seth Rollins pick up win def BaronCorbinWWE #raw— Darius Williams (@realdarius1022) December 25, 2018(सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को हरा दिया)Not bad!I think I’d have swapped the order of the last two matches, but tonight was solid overall. Here’s hoping for more of the same tomorrow and beyond! Night, everyone.#RAW— Keahi Willams-Butler (@KeahiJedi) December 25, 2018(ठीक था, पूरी तरह से एक अच्छा शो था। उम्मीद करते हैं कि कल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले )Main Event: @WWERollins defeated @BaronCorbinWWE #RAWChristmas #RAW— Anthony Perez (@WWEAP25) December 25, 2018(मेन इवेंट में रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को हराया)RAW was good. Vince McMahon announced Women's Tag Team Championship coming soon. Ronda Rousey retained. Bobby Roode and Chad Gable retained. Good show. Let's see if SmackDown can do better. #WWE #RAW— Joshua Cercado (@luckykid92) December 25, 2018(रॉ अच्छी थी, विंस मैकमैहन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का एलान किया। रोंडा ने अपने खिताब को बचाया, बॉबी रुड और चैड गेबल जीते। एक बेहतरीन शो देखना होगा कि स्मैकडाउन में क्या होता है। )Seth needs uniform change, character change. One of Best in ring performers but lacking that mega level stardom #RAW— J.R. (@rollaknows) December 25, 2018(सैथ रॉलिंस को गीयर बदलने की जरुरत है। वो रिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनको स्टारडम नहीं मिलता। )#Raw was boring but we use to that— Wrestling Junkie (@ToMelinaFan) December 25, 2018(रॉ काफी बोरिंग थी, इसके आदी हो चुके हैं)Great RAW!! Good matches!! #RAW— Delta The Elf (@KingSpartaX37) December 25, 2018(अच्छी रॉ और जबरदस्त मैच)What an awesome episode of Monday Night #Raw— Anjuna-Khokhar (@zainhotmail) December 25, 2018(एक बेहतरीन रॉ का एपिसोड)Welcome back @Rhyno313 #Raw #RAWChristmas— ThenNowForever (@WWEAmbrose0103) December 25, 2018(रायनो तुम्हारा फिर से स्वागत है)Get WWE News in Hindi Here