रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ , शो का अगाजा स्टेफनी मैकमैहन और बैकी लिंच ने किया। दोनों के बीच काफी जबरदस्त सैगमेंट हुआ जबकि लड़ाई भी देखने को मिली। दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियंस रोंडा राउजी ने दो सुपरस्टार्स को हराकर साफ किया कि उन्हें अब WWE में कोई नहीं हरा सकता है। बेली और साशा बैंक्स ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए अपनी जगह टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पक्की कर ली है। वहीं डीन एम्ब्रोज ने EC3 का माजक बनाया जो उनको ही भारी पड़ गया। हालांकि रॉ में डीन के सैगमेंट को कापी ज्यादा पसंद किया। इस दौरान नाया जैक्स और डीन ने अपने विवाद को भी सुलझा लिया। शो का मेन इवेंट मैच स्ट्रोमैन - कर्ट एंगल बनाम ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन का हुआ। ये मुकाबला काफी अच्छा रहा लेकिन सबसे ज्यादा फैंस ने बैकी लिंच और डीन एम्ब्रोज को पंसद किया और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। Favorite parts of RAW: Becky Lynch, Boss N’ Hug Connection winning, and Dean Ambrose interviewing EC3. #RAW— Abel Herrera (@AbelEHerrera) February 5, 2019(रॉ का सबसे मस्त पार्ट था बैकी लिंच और बॉस स्टेफनी का सैगमेंट और डीन एम्ब्रोज का EC3 का इंटरव्यू करना)Dean Ambrose is always funny! #RAW— Amanda Johnson (@amj909228) February 5, 2019(डीन एम्ब्रोज हमेशा से मजाकिया रहते हैं।)Ambrose, Bailey, and @BeckyLynchWWE were the best things about #RAW tonight. #WWE #DeanAmbrose— Bob Avery (@bobzevon) February 5, 2019(एम्ब्रोज, बेली और बैकी लिंच इस हफ्ते रॉ में काफी शानदार थे।)The best thing on #RAW was dean's segment https://t.co/E38V3IprgA— MaximousCaeser (@CaesarMaximous) February 5, 2019(रॉ में सबसे बेस्ट डीन एम्ब्रोज का सैगमेंट था)They're literally doing the Stone Cold/Vince story line with Becky and Stephanie haha #RAW— Rose (@RoseNavarro) February 5, 2019(ये वहीं कर रहे हैं जैसा की ऑस्टिन और विंस के बीच स्टोरीलाइन हुई थी, लेकिन फर्क अब इतना है कि ये कहानी बैकी और स्टेफनी की चल रही है। )7/10 good show Becky Attacks Steph / Ambrose was funny diss #EC3 also great to see #EC3 on #Raw— Sakib Arain (@SakibArain) February 5, 2019(रॉ को 10 में से 7 अंक , बैकी का स्टेफनी पर अटैक करना , एम्ब्रोज का मजाक बनाना काफी अच्छा था। )They're turning Becky Lynch into Stone Cold with that segment #WWE #RAW #WWERAW— Datila❣ (@datila__) February 5, 2019(ये अब बैकी लिंच को दूसरा स्टोन कोल्ड बना रहे हैं।)Dean Ambrose was the best thing about that show, you need to offer him creative control for him to stay #DeanAmbrose #WWE #Raw— Christian Baldridge (@CBaldridge97) February 5, 2019(डीन एम्ब्रोज शो के बेस्ट पार्ट थे, उनको अच्छा किरदार देकर रोकना चाहिए।)If Dean Ambrose was following EC3 on Instagram, he would've known where's EC2. #RAW— Patrick Mercier (@PMercier31) February 5, 2019(अगर डीन एम्ब्रोज EC3 को इंस्टाग्राम पर फोलो करेंगे तो शायद उन्हें पता लग जाए कि EC2 कहा हैं।)