रैसलमेनिया में जैसा की हमने देखा कोफी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस जीते, यहीं कहानी रॉ में देखने को मिली। चैंपियन Vs चैंपियन मैच हुआ जबकि इस मुकाबले में ट्विस्ट देखने को मिला। डैडमैन अंडरटेकर की वापसी हुई और उन्होंने इलायस को मारा। जबकि कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी हुई। कुल मिलाकर देखा जाए तो रैसलमेनिया के बाद रॉ का ये एपिसोड धमाकेदार हुआ।
(रॉ इतनी अच्छी नहीं थी और डीन एम्ब्रोज को आखिरी बार देखकर बुरा लगा)
(रॉ का अंत अच्छा था, ज्यादा क्रिएटिव नहीं था लेकिन सैथ और कोफी दोनों टॉप पर हैं। रैसलमेनिया के बाद जबरदस्त रही रॉ। देखा जाए तो अच्छा शो था। )
(सैथ रॉलिंस और कोफी किंग्सटन ने द बार को हराया , ये एक अच्छा मैच था और रैसलमेनिया के लिए बढ़िया रॉ थी।)
(रैसलमेनिया के बाद रॉ अच्छी थी, अंडरटेकर की वापसी देखकर अच्छा लगा, जबकि डीन एम्ब्रोज के लिए बुरा लग रहा है। )
(रॉ काफी निराशाजनक थी और उससे ज्यादा डीन एम्ब्रोज का जाना।)
(अंडरटेकर को रैसलमेनिया के बाद रॉ में देखा गया। )
(अंडरटेकर की शेप काफी अच्छी दिख रही थी। )
(रॉ को मैं 7 अंक दूंगा , अंडरटेकर की वापसी जबरदस्त थी, सैमी जेन ने अच्छा कमबैक किया। मुकाबले काफी अच्छे थे ओपनिंग सैगमेंट भी शानदार था।)