बड़े सुपरस्टार द्वारा गुडबाय कहने और चैंपियन के लहूलुहान होने से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा

रॉयल रंबल के बाद पहली बार रॉ के लिए खुशी सामने आई है। NXT सुपरस्टार शायना बैजलर के आने से रॉ की व्यूअरशिप में उछाल आया है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.33 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बारे 169,000 व्यूअर्स की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शायना बैजलर ने Raw में आकर बैकी लिंच पर अटैक किया

पहला घंटा- 2.396 मिलियन

दूसरा घंटा-2.441 मिलियन

तीसरा घंटा- 2.204 मिलियन

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा था। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स यहां देखने को मिले थे। बैकी लिंच ने अपना टाइटल असुका के खिलाफ डिफेंड किया और इसके बाद शायना बैजलर ने आकर बैकी लिंच पर हमला कर दिया। बैजलर ने बैकी लिंच के गर्दन में काट दिया। रेसलमेनिया 36 में अब बैजलर और बैकी लिंच के मैच की उम्मीदें बढ़ गई है। 24/7 नया चैंपियन भी इस बार देखने को इस शो में मिला। मेन इवेंट भी इस बार धमाकेदार रहा था। 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मेन इवेंट में मिला। MVP की भी वापसी इस बार देखने को मिली। मैकइंटायर ने उनके ऊपर हमला किया।

youtube-cover

दूसरे घंटे में रॉ की व्यूअरशिप इस बार बढ़ी है। और ये काफी अच्छी बात है। इस समय अब रेसलमेनिया सीजन की शुरूआत हो गई है। व्यूअरशिप को लेकर हमेशा कंपनी पिछले साल से पीछे चल रही है। पिछले साल काफी नुकसान कंपनी को उठाना पड़ा। ऐसा ही अभी तक इस साल भी नजर आया। लेकिन इस हफ्ते की व्यूअरशिप से कंपनी को थोड़ा खुशी जरूर हुई होगी। अगले हफ्ते के लिए कंपनी ने कई मैच औऱ सैगमेंट्स का एलान कर दिया है। सुपर शोडाउन को भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस इवेंट के लिए बिल्डअप दोनों ब्रांड में चल रहा है।

रेसलमेनिया तक कंपनी चाहती है कि व्यूअरशिप हमेशा अच्छी रहे। अब बड़े बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को हर एपिसोड में मिलेगा। जिसका फायदा कंपनी को होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं